बारिश में खूब खिलेंगे आप पर यह फ्लोरल ब्लाउज , साड़ी के साथ स्टाइल करे फ्लोरल ब्लाउज के ये डिज़ाइन

बारिश में खूब खिलेंगे आप पर यह फ्लोरल ब्लाउज , साड़ी के साथ स्टाइल करे फ्लोरल ब्लाउज के ये डिज़ाइन, बारिश के मौसम वैसे तो हर कलर के कपडे अच्छे लगते है , लेकिन अगर कलरफुल और फूलों की डिजाईन वाले ड्रेस ज्यादा खिलते है। बाजार में फ्लोरल प्रिंट के कई सारे ड्रेस ट्रेंड में आये। लेकिन इस बार आप अपनी साड़ी के साथ फ्लोरल ब्लाउज को स्टाइल करके देखे। हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। वहीं साड़ी पहनना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन साड़ी लुक को आकर्षक बनाने के लिए सही स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।
फूलों की बहार को देखकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। और जब यही फूलों की बहार आपको फ़ैब्रिक में दिखाई दें तो आपको इसे तुरंत ही अपना लेना चाहिए। फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ हो या फिर कोई सुंदर सी ड्रेस, आप इस प्रिंट को आसानी से पहन सकते हैं। अगर आप भी अपने साड़ी लूक को एक नई ताजगी देना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज़ के डिज़ाइन। वैसे तो आपने कई डिजाइन के ब्लाउज मार्केट में देखे ही होंगे, लेकिन आजकल मार्केट में फ्लोरल डिजाइन वाले ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फ्लोरल ब्लाउज के कुछ नए और ट्रेंडी डिजाइंस जिसे आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे इनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।
यह भी पढ़े :इस बार आलता की इन डिजाइनों को करे ट्राई , राधा रानी की तरह लगेंगे बेहद सुन्दर
स्लीवलेस फ्लोरल ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस ब्लाउज देखने में बेहद बोल्ड और स्टाइलिश नजर आते हैं। बता दें कि इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। साथ ही सिल्वर एंटीक ज्वेलरी के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
स्क्वेर नैक फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज

हरे रंग पर फूलों की आकृति और भी अधिक मनमोहक दिखाई देती हैं। जैसे इस स्क्वेर नेक ब्लाउज़ को ही देखिए। बेहद ही शालीन और प्यारा लूक दे रहा है। आप इसे अपनी कॉटन और शिफॉन दोनों तरह की साड़ी के संग पहन सकती हैं।
प्लेन नेक फ्लोरल ब्लाउज

अगर आप ऑफव्हाइट कलर या किसी पेस्टल कलर की प्लेन साड़ी पहन रही हैं तो इस तरह का गोल गले का टर्टल नेक डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप सिल्क फैब्रिक का इस्तेमाल करें। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लाउज को Anavila डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।
पफ स्लीव्स फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज

अगर आपकी पहनी हुई साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को थोड़ा कस्टमाइज जरूर करवा लें ताकि आप स्टाइलिश और क्लासी दिखाई दें। इसके लिए आप पफ स्टाइल स्लीव्स डिजाइन को चुन सकती हैं। ऐसा करने पर आपका लुक बेहद यूनिक दिखाई देने लगेगा।
फ्लोरल मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आपकी साड़ी में हैवी बॉर्डर वर्क है तो इस तरीके का मिरर वर्क फ्लोरल ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत ब्लाउज को गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़े :इस चीज़ की वज़ह से महिलाएँ नहीं होती कभी गंजी , पुरुषो में ही गंजापन क्यों , जानिए इसकी वज़ह
ऑफ शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज

मॉडर्न स्टाइल के ब्लाउज़ के लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा। इसका रंग संयोजन एकदम जबर्दस्त है जो न सिर्फ लाइट कलर साड़ियों के संग बल्कि डार्क कलर साड़ियों के संग भी आसानी से मेल कर सकता है।