बंदे ने बना डाली गजब की नाव,बनाया पाइडल का गजब जुगाड़

बंदे ने बना डाली गजब की नाव,बनाया पाइडल का गजब जुगाड़अक्सर सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते है. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इस बंदे ने क्या ही कमाल कर दिया है. इसी कड़ी में आज एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने नाव को पूरी साइकिल बना दी. मजेदार बात यह रही कि वह पानी के अंदर वह इस नाव को चला रहा है और उसमें साइकिल वाला पैडल भी फिट कर दिया है और मजे से जा रहा है.

बंदे ने बना डाली गजब की नाव,बनाया पाइडल का गजब जुगाड़

देसी जुगाड़ से बना डाला नाव को खतरनाक

इस वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. हालांकि इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसने यह वीडियो शेयर किया है लेकिन इस वीडियो में जो देसी जुगाड़ दिखाया गया है वह गजब का है. इसमें दिख रहा है कि शख्स ने नाव का चप्पू चलाने के लिए हाथ का प्रयोग नहीं किया है, बल्कि पैर का प्रयोग किया है. पैर का प्रयोग करने के लिए उसने नाव को उस काबिल बनाया है.

बंदे ने बना डाली गजब की नाव,बनाया पाइडल का गजब जुगाड़

चप्पू के बिना चलती है नाव

वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि शख्स ने साइकिल वाले पैडल का पूरा उपकरण नाव में फिट कर दिया है. जब पैर का प्रयोग पैडल में करता है तो पीछे लगे उपकरण के सहारे ही नाव के चप्पू चलने लगते हैं और नाव आगे भागने लगती है. जैसे ही इस चुनाव को लेकर पानी में उतरा उसकी नाव तेजी से बढ़ने लगी.

जुगाड़ बनाने वाले की हो रही तारीफे

इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर इस शख्स के जुगाड़ की वाहवाही करने लगे हैं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि वह भी ऐसा ही कुछ करेंगे ताकि नाव का चप्पू चलाने में आसानी होने लगे. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

You may have missed