Sunday, June 11, 2023
Homeहेल्थबालों से परमानेंटली डैंड्रफ को करें छू मंतर, जाने इसके घरेलु उपाय

बालों से परमानेंटली डैंड्रफ को करें छू मंतर, जाने इसके घरेलु उपाय

बालों से परमानेंटली डैंड्रफ को करें छू मंतर, जाने इसके घरेलु उपाय, बालों से परमानेंटली डैंड्रफ को करें छू मंतर, जाने इसके घरेलु उपाय, आज के समय में हर किसी को बालों से जुड़ी परशानिया होती है। बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या है। बहुत से लोगों को डैंड्रफ और बालों के रूखेपन की परेशानी रहती है। इसके कारण आपके स्कैल्प में खुजली और जलन की दिक्कत हो सकती है। आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आपको दो इंग्रीडिएंट्स का ध्यान रखना है और वो है आंवला और त्रिफला। यह एक घरेलू उपाय है जो बहुत कारागार होता है।

यह भी पढ़े: लेविटेटिंग का यह बल्ब जो घर को देगा जबरदस्त एंटीक लुक, जाने बल्ब की कीमत

त्रिफला के फायदे

hair care tips dandruff in winter then try these home remedies can get rid  of dandruff- सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे;  रूसी से मिल सकता है

त्रिफला बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। त्रिफला बहुत ही अच्छी औषधि होती है और इसे तीन हर्ब्स को मिलाकर बनाया जाता है। आंवला, हरीताकी या हर्रड, बहेड़ा आदि मिलाकर त्रिफला बनता है और ये डैंड्रफ को बहुत ही कम समय में हटाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है। ये स्कैल्प से एक्स्ट्रा फ्लेक्स हटाने के काम आता है। इसमें विटामिन-सी की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है और ये आपके बालों को मजबूत बनाता है। त्रिफला बालों में जड़ से डैंड्रफ ख़त्म करता है। यह बालों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है।

दही के फायदे

Hair Care Tips: डैंड्रफ की परेशानी होगी जड़ से खत्म, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू  नुस्खे

दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दही ना सिर्फ बालों को नॉरिश करता है बल्कि ये उनकी प्रॉपर ग्रोथ के लिए भी जरूरी होता है। न्यूट्रिएंट्स जो भी दही में होते हैं वो हेयर मास्क बनाने के लिए परफेक्ट होते हैं। अगर आपका स्कैल्प खुजली वाला है या फिर किसी तरह का इन्फेक्शन हो रहा है तो दही का हेयर मास्क काफी लाभकारी साबित होगा। दही का इस्तेमाल हर किसी को करना चाहिए क्युकी यह बालों को बहुत सॉफ्ट और मजबूत बनाता है।

यह भी पढ़े: दूल्हे के हाथों को देगा ये मेहंदी डिजाइन हैवी लुक, देखे यूनिक खूबसूरत डिजाइंस

इस्तेमाल करने का तरीका

How To Get Rid of Dandruff: रूसी से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए अपनाएं  ये नुस्खे - Media Swaraj | मीडिया स्वराज

इन चीजों को बालो में इस्तेमाल कैसे करना है यह जानते है, 3 चम्मच दही और 1/2 चम्मच त्रिफला को 2 मिनट तक चलाएं जिससे ये एक साथ अच्छे से मिक्स हो जाएअब इसे अपने स्कैल्प में ठीक से लगा लें। आपके बाल अगर बड़े हैं और लेंथ में भी इसे लगाना चाहती हैं तो इसका अनुपात बढ़ाया भी जा सकता है।

इसे 30 मिनट तक लगा कर रखे। इसके बाद अपने बालों को धो लें। ये होम रेमेडी आप 2-3 महीने तक इस्तेमाल करें और हफ्ते में दो बार जरूर करें। ये सबसे आसान और अच्छा तरीका है जिससे आप डैंड्रफ से मुक्ति पा सकती हैं। यह बालों के लिए सबसे बेस्ट उपाय है इससे आपके बाल बहुत सही रहते है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group