बच्चों को बरसात में सर्दी-खांसी से रखेगी दूर ये जिंजर कैंडी, घर पर बनाये आसानी से ये इम्यूनिटी बूस्टर

बच्चों को बरसात में सर्दी-खांसी से रखेगी दूर ये जिंजर कैंडी, घर पर बनाये आसानी से ये इम्यूनिटी बूस्टर, मानसून आते ही लोगो को बारिश की वजह से बैक्टीरियल इन्फेक्शन बढ़ने से कई तरह की बीमारिया घेर लेती है। इस समय सर्दी-जुकाम की समस्या सबसे ज्यादा होती है। जिनका इम्मुनिटी काम होता है उनको यह जल्दी संक्रमण हो जाता है इसके लिए बाजार में कई तरह के इम्युनिटी बूस्टर भी मिलते है। लेकिन आज हम आपको घर में इस्तेमाल होने वाले अदरक की ऐसी कैंडी (ginger candy) बनाना बताएँगे जिससे आपको इन्फेक्शन का खतरा नहीं होगा। अकसर सर्दी लगने पर लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं। पर बच्चे न तो चाय पीते हैं और न ही अदरक का रस ही पीते हैं। तो उनके लिए ये जिंजर कैंडी एक लाजवाब औषधि साबित होगी।
अदरक को एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी से युक्त इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में जाना जाता है। अदरक के औषधीय गुणों को लेकर आयुर्वेद में सालों से इसका इस्तेमाल होता चला आ रहा है। साथ ही मेडिकल साइंस भी इसके फायदों को प्रमाणित कर चुका है। यह सर्दी खांसी, त्वचा संबंधी समस्याएं, हाई ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड शुगर लेवल और हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल आदि जैसी सभी समस्याओं में बेहद प्रभावी रूप से कार्य कर आपकी सेहत को बनाए रखता है (ginger benefits)।इसके बेहतरीन फायदों को महसूस करने के बाद मैंने सोचा क्यों न इसे आपके साथ भी शेयर किया जाए। तो चलिए जानते हैं अदरक कैंडी की मजेदार रेसिपी (ginger candy recipe), साथ ही जानेंगे यह हमारे सेहत के लिए किन-किन रूपों में फायदेमंद हो सकती हैं
यह भी पढ़े :बस 10 मिनिट में चटपटे आलू-गोभी के कबाब का उठाये स्वाद ,बेहद आसान रेसिपी से करें झटपट तैयार
पहले जानें सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद होती है जिंजर कैंडी

ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखे
दिन प्रतिदिन डायबिटीज के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सभी को इसे नियंत्रित करने पर काम करने की आवश्यकता है। डायबिटीज की स्थिति में अदरक आपकी मदद कर सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अदरक के सेवन से इंसुलिन अधिक प्रभावी रूप से कार्य करता है, और असामान्य रूप से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता।
पाचन संबंधी समस्यायों में फायदेमंद
जिंजर कैंडी को पाचन संबंधी समस्याओं में भी बेहद कारगर माना जाता है। बेहतर पाचन के लिए इसे खाने से पहले लेने की सलाह दी जाती है। यह खाद्य पदार्थों को पचाने में प्रभावी रूप से कार्य करता है। इसके अलावा यह ब्लोटिंग, अपच, एसिडिटी आदि जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करते हुए हुए आपके बॉवेल मूवमेंट को भी सामान्य रखता है।
सर्दी खांसी में कारगर है

जिंजर कैंडी मैं मौजूद अदरक और गुड़ दोनों ही सर्दी खांसी जैसे संक्रमण से राहत प्रदान करते हैं। अदरक में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी संक्रमण फैलने वाले बैक्टीरिया के प्रभाव को कम कर देती हैं और रिकवरी को आसान बना देती है। इसके अलावा यह इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है, जिससे कि संक्रमण आसानी से आपके ऊपर हावी नहीं होते।
बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करे
शरीर में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल आर्टरीज को ब्लॉक कर देता है, जिससे हृदय संबंधी समस्या जैसे की हार्ड अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अदरक से बने कैंडी का सेवन आपके बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करते हैं और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।
ओरल हेल्थ के लिए भी है फायदेमंद
बदबूदार सांस, पीले दांत आखिर किसे पसंद होते हैं। यह सभी आपके मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया की देन है। ऐसे में हर दूसरे दिन अदरक से बनी कैंडी को चबाकर खाने से मुंह मे पनपने वाले हानिकारक बैक्टीरिया के ग्रोथ को कम करने में मदद मिलती है, इसके अलावा यह मसूड़ों को भी स्वस्थ रखते हैं और सांसों की बदबू को कम कर देते हैं।
यहां जानें जिंजर कैंडी की हेल्दी और मजेदार रेसिपी
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
अदरक – 100 ग्राम
गुड – 100 ग्राम
लौंग का पाउडर – 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – ¼ चम्मच
काला नमक – 1 चम्मच
घी – 2 चम्मच
इस तरह तैयार करें

सबसे पहले अदरक के छिलके हटा लें और इसे छोटे टुकड़ों में काट लें।फिर एक ब्लेंडिंग जार में अदरक को डाल दें और इसे ब्लेंड करते हुए इसका स्मूद पेस्ट बना लें।अब गैस पर एक पैन चढ़ाएं और इसमें घी डालें, फिर अदरक डालकर इसे 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह भुनें।इसके बाद क्रश किए हुए गुड़ को पैन में डाल दें और इसे तब तक मिलाएं जबतक की गुड़ पूरी तरह से पिघल न जाए।जब गुड़ पिघल जाए तो इसमें काला नमक, काली मिर्च पाउडर, लोंग का पाउडर और हल्दी डालकर इसे कुछ देर और भुने।आवश्यकता पड़ने पर इसमें पानी मिला सकती हैं, परंतु कंसिस्टेंसी को न ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला करें।गैस बंद करें और पैन को साइड में रख दें।अब एक ट्रे के ऊपर बटर पेपर रखें और चम्मच की मदद से तैयार किए गए कैंडी के मिश्रण को बटर पेपर पर ड्रॉप ड्रॉप करके गिराएं।कैंडी के शेप और साइज को अपने अनुसार रख सकती हैं, केवल ध्यान रहे कि मिश्रण के ठंडा होने के पहले सभी कैंडी तैयार हो जानी चाहिए।अब इसे सेट होने के लिए साइड में 2 से 3 घंटों के लिए छोड़ दें।इसके ऊपर ब्राउन शुगर का पाउडर स्प्रिंकल करें और इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में पैक कर लें।