बचपन में नन्ही राधा बनके अवनीत कौर ने जीता था सभी का दिल, देखे अब कैसे बदला है उनका लुक

बचपन में नन्ही राधा बनके अवनीत कौर ने जीता था सभी का दिल, देखे अब कैसे बदला है उनका लुक बचपन की नन्ही राधा का बदल गया है पूरा लुक अब एक्ट्रेस अवनीत कौर दिखती है कुछ और नन्ही सी राधा अब हो चुकी है बड़ी और बेहद सुन्दर उन्होंने खुद ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये फोटोज पोस्ट किए हैं, जिसमें वह काफी दिलकश अंदाद में नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं ये फोटोज और बचपन की राधा अवनीत से भी मिलिए आइये देखते है अवनीत कोर के बारे में पूरी जानकारी
यह भी पढ़े – कम निवेश में शुरू करे यह शानदार बिजनेस हर महीने होगी छपरफाड़ कमाई, देखे इस बिजनेस की पूरी जानकारी
अवनीत कौर की लाइफ स्टाइल

अवनीत कौर एक भारतीय एक्ट्रेस और डांसर हैं। अवनीत का जन्म 13 अक्टूबर 2001 में जालंधर, पंजाब में हुआ था।अवनीत ने अपनी शुरुआती पढाई डीएवी पब्लिक स्कूल, जालंधर पंजाब से की, फ़िलहाल वह कक्षा 12 की पढाई ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल मुंबई से कर रही हैं। अवनीत कौर एक भारतीय एक्ट्रेस और डांसर हैं।
टीवी से फिल्मों का रोल करने वाली अवनीत कौर असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं। हाल में ही उन्होंने नया फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें वह काफी खूबसूरत और स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं। आइए सैसी संडे सीरीज में नन्ही अवनीत से भी आपको मिलवाते हैं। जब राधा बनकर उन्होंने क्यूटनेस दिखाई थी।
अवनती कौर का फिल्मों का सफर

साल 2012 ‘मेरी मां’ सीरियल से उन्होंने एक्टिंग जगत में कदम रखा। इस शो में वह झिलमिल किरदार को प्ले करती दिखी थीं। फिर वह ‘सावित्री एक प्रेम कहानी’, ‘एक मुठ्ठी आसमान’ और ‘हमारी सिस्टर दीदी’ जैसी कई शोज में नजर आईं। अब टीवी के बाद उन्होंने फिल्म करियर की भी शुरुआत कर रही है। वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आई थीं।
अवनीत कौर की नई स्टाइल

अवनीत कौर ने हालही में अपनी नई इस्टाइल्स तसवीरे अपलोड की थी अब आते हैं अवनीत कौर की लेटेस्ट तस्वीरों में हैं। हाल में ही मुंबई में एक फैशन से जुड़ा कार्यक्रम हुआ। जहां वह ये ग्रीन रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं। अब ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने इन दिलकश तस्वीरों को शेयर किया है इन तसवीरो में अवनीत बेहद ही सुन्दर और स्टाइल्स दिख रही थी
यह भी पढ़े – DSLR की बत्ती बुझाने आ रहा है Honor का 5G स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ रापचिक फीचर्स, देखे कीमत
अवनीत कौर का टीवी सफर

आइये जानते है की अवनीत कौर का टीवी का सफर कैसा रहा अवनीत कौर ने साल 2010 में करियर की शुरुआत की थी। वह सबसे पहले रियालिटी डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ में दिखी थीं। वह सेमी-फाइनल्स तक पहुंची भी थीं। इसके बाद वह डांस के सुपरस्टार में आईं। अवनीत कौर ने अपने डांस करियर के साथ साथ अकटीं की भी शूरवारत की थी