बी-टाउन ही नहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी दीवानी है शाहरुख के Perfume की , किंग खान ने बताया परफ्यूम का राज़

बी-टाउन ही नहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी दीवानी है शाहरुख के Perfume की , किंग खान ने बताया परफ्यूम का राज़ , बॉलीवुड के किंग यानी की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)अपनी एक्टिंग से लड़कियों को दीवाना बना देते है ये तो सबको पता है। लेकिन SRK का लाइफस्टाइल भी फैंस जानने के लिए हर समय एक्साइटेड रहते हैं। शाहरुख़ खान महंगे कपड़ों के साथ-साथ महंगे परफ़्यूम लगाने का भी शौक़ रखते हैं. SRK के परफ़्यूम की खुशबू उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस को इतने पसंद आती है की वो दीवानी हो जाती है। इसमें केवल बी-टाउन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस भी शामिल है।

शाहरुख़ खान में एक अलग ही चार्म है वो अभी भी अपना एक अलग ही लाइफस्टाइल रखते है। जिनकी स्टाइलिंग से लेकर एक्टिंग सबकुछ आला दर्जे की है. शाहरुख़ खान महंगे कपड़ों के साथ-साथ महंगे परफ़्यूम लगाने का भी शौक़ रखते हैं. ऐसा वो नहीं, बल्कि उनके साथ काम करने वाली बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस भी कह चुकी हैं कि शाहरुख़ में से बहुत ही शानदार महक आती है. चलिए हम आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से बताएंगे कि शाहरुख़ खान के परफ़्यूम का दाम कितना है (Shah Rukh Khan Perfume Price).तो चलिए आज आपको बताते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान आखिर कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं…

यह भी पढ़े :बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में पहना सबसे महंगा जोड़ा, जानिए कितनी थी कीमत

अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने फिल्म जब तक है जान के दौरान शाहरुख के बारे में बात करते हुए बताया था कि – ‘एक ऐसी चीज जो शाहरुख के बारे में मैं कभी नहीं भूल पाउंगी वो हैं उनकी सुगंध। उनसे बहुत ही अच्छी सुंगध आती है। वह हमेशा अलग-अलग परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। मैं तो उन्हें बोल भी देती थी कि शाहरुख तुमसे बहुत ही अच्छी सुगंध आती है।’

माहिरा खान

माहिला खान ने शाहरुख के साथ फिल्म रईस में काम किया था। उन्होंने एक बार बताया था कि – ‘शाहरुख में जो चीज एक बहुत ही अच्छी है वो है उनसे आने वाली खुशबू। वह खुशबू बहुत ही अच्छी होती है। इनमें से कोई भी नहीं, मतलब की इतनी अच्छी कि मैंने शाहरुख की मैनेजर पूजा ने एक दिन जाके पूछा था कि वह क्या हैं, वह कौन सा कोलोन इस्तेमाल करते हैं।’

चितराशी रावत

अनुष्का और माहिरा खान के अलावा चक दे इंडिया में शाहरुख के साथ काम कर चुकी चित्राशी रावत ने भी किंग खान की तारीफ करते हुए कहा था कि – ‘वह बहुत ही अच्छे इंसान है, वह आज यहां भी हैं वह इस औदे को डिजर्व करते हैं। वह सच्चे और सचमुच में एक किंग हैं। वह बहुत ही मजाक करते हैं और उनसे खुशबू भी बहुत ही अच्छी आती है।’

यह भी पढ़ें :एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 48 साल की उम्र में फ्लॉन्ट किए टोंड एब्स , रेड ड्रेस में फिटनेस देख ठहर गई सबकी आँखे

शाहरुख ने खोला परफ्यूम का राज़

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान अक्सर इंटरव्यूज़ मज़ाकिया जवाब देने के लिए फ़ेमस हैं. जिसे उनके फ़ैंस भी काफ़ी पसंद करते हैं. उन्होंने एक वीडियो में बताया था कि वो Dunhill और Diptyque का कोलोन इस्तेमाल करते हैं और जब वो उनके पसीने से मिलती है तो और भी Sexy हो जाती है. देखिए वीडियो-
एक इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने मनपसंदीदा परफ्यूम के बारे में बताया था। शाहरुख ने कहा था कि – ‘मेरे लिए खुशबू आना बहुत ही जरुरी होता है, मैं दो सुगंधों को मिलाता हूं । एक डनहिल खुशबू जो सिर्फ लंदन के स्टोर में मिलती है और एक डिप्टीक।’

You may have missed