Saturday, June 10, 2023
Homeखेती-बाड़ीऔषधिय पौधों की खेती कर आप कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने...

औषधिय पौधों की खेती कर आप कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका

औषधिय पौधों की खेती कर आप कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका, हम ऐसे फूलो को बात कर रहे है जिसका उपयोग ओषधि के रूप में किया जाता है. ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसकी खेती गर्म जलवायु में की जाती है. इसकी खेती के लिए लगभग 16 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड का तापमान अच्छा माना जाता है. इन पौधों की खेती से आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है.

यह भी पढ़े: एलआईसी में निवेश कर पाए 10 गुना ज्यादा मुआफा, जाने एलआईसी के प्लान्स

इस फूल का उपयोग ओषधि बनाने में किया जाता है

औषधीय फसलों की खेती से ऐसे बढ़ सकती है किसानों की आमदनी - Kisan of India

इस फूल का उपयोग बहुत सी दवाइयां बनाने में किया जाता है. ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. साथ ही में कई तरह की औषधियां बनाने के लिए भी इस फूल का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में इस फूल की अच्छी डिमांड है. इस फूल की खेती ऐसी जगह की जाती है जहां की जलवायु थोड़ी गर्म हो.

औषधिय पौधों की खेती कर आप कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, जाने खेती का सही तरीका

मार्केट में इस फूल की है बहुत डिमांड

Lockdown:आंगन में महकने थे, मगर मिट्टी में मिल गए चमकीले फूल, किसान ने खेत  में जलाए साढ़े तीन लाख गुलाब - Flower Farming Wasted In Lockdown, Farmers  Run Tractor On Many Acres

कई किसानों को इन फूलों के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में वह संशय में रहते हैं कि इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं कि नहीं. इन फूलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत कई बड़े होटलों में सजावट के लिए मंगाया जाता है. कीमती होने की वजह से ऐसे में इस फूल की खेती करना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. किसान कम वक्त में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. यह फूल किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है.

यह भी पढ़े: नोएडा में केसर की खेती कर कमा रहा एक इंजिनियर लाखो का मुआफा, जाने खेती का सही तरीका

कटाई का सही समय

महादेव की नगरी में कैसे होती है फूलों की खेती,खेतों से मंडी तक कैसे पहुंचते  हैं ये फूल, पढ़े ये खास रिपोर्ट

इन फूलों की किस्मों की कटाई अलग-अलग समय पर होती ऐसा इसलिए क्युकी इसकी कटाई किस्मों पर निर्भर करती है. अगेती किस्मों में लगभग 60-65 दिन, मध्य किस्मों में लगभग 80-85 दिन और पछेती किस्मों में लगभग 100-110 दिन बार फूल आने लगते हैं. ज्यादातर किसान इसी आधार पर फूलों की कटाई शुरू करते हैं. मार्केट से खेत की दुरी पर भी कटाई निर्भर करती है. इस फूल की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group