Sunday, May 28, 2023
Homeबिज़नेसआसानी से बदले 2000 के नोट ,जानें इससे जुड़े 10 जरूरी सवाल...

आसानी से बदले 2000 के नोट ,जानें इससे जुड़े 10 जरूरी सवाल और उसके जवाब

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जैसे ही 2000 रुपये के नोट चलन में बंद होने की घोषणा हुई ,लोगो में हड़कंप सा मच गया है। लोगो के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे है , जिसके सही जवाब हर किसी के पास नहीं होते। ऐसे में काफी सारे लोग मौके का फायदा उठाकर या अज्ञानवश अफवाहे भी फैला देते है। (RBI) ने ऐलान किया है कि वो 2000 रुपये का नोट सर्कुलेशन से वापस ले रहा है. हालांकि ये नोट अवैध या अमान्य नहीं होंगे यानी जिनके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं, वो इन नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदल सकेंगे. मार्च 2017 से पहले 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में से लगभग 89 प्रतिशत जारी किए गए थे और 4-5 साल के अपने अनुमानित जीवन काल के अंत में हैं, आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक प्रचलन में 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य घटकर कुल का 10.8 प्रतिशत रह गया है ,आरबीआई ने यह बात 19 मई को कही थी.

आपको बता दे की 2 हजार का नोट 8 नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद मार्केट में उतारे गए थे. 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी के एक ऐलान के बाद 500 और 1,000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे. और RBI के अनुसार 500 और 1,000 के इन नोटों को बंद करने के बाद करंसी की जो कमी पैदा हुई थी, उसे तत्काल पूरा करने के लिए 2,000 रुपये के नोटों को छापा गया था. आरबीआई (RBI) के अनुसार 500, 100 और 200 के नोटों के पर्याप्त संख्या में सर्कुलेशन में आने के बाद 2,000 के नोटों को बंद कर दिया जाना था. RBI के अनुसार सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी लगातार घटती जा रही है. अब जिनके पास 2000 के नोट है और वो बदलवाना चाहते है उससे पहले उनको सही जानकारी ज़रूर होनी चाहिए। आप भी इनसे जुड़े ज़रूरी सवालो को और उनके जवाबो को जान लीजिये जिससे भविष्य में आपको 2000 के नोट बदलवाते समय कोई परेशानी ना हो।

यह भी पढ़े :धोनी को फैन ने स्टेडियम का मिनी मॉडल गिफ्ट किया , तोहफा देख खिल उठा माही का चेहरा , माही ने दर्शकों में बांटी…

2000 के नोट से जुड़े 10 सवाल और उनके जवाब

सवाल- एक बार में कितने नोट बदल सकते हैं?

जवाब- 10 नोट (20,000 रु)

सवाल- एक दिन में कितनी बार पैसा बदल सकते हैं?

जवाब- कोई सीमा नहीं

सवाल- एक शख़्स कितनी बार बैंक की लाइन में लग सकता है?

जवाब- कोई सीमा नहीं

सवाल- क्या पैसा जमा करने के लिए फ़ॉर्म भरना होगा?

जवाब- नहीं

सवाल- क्या नोट बदलने के लिए पहचान पत्र ज़रूरी है?

जवाब- नहीं

सवाल- जिस बैंक में अकाउंट है वहीं नोट बदले जाएंगे?

जवाब- किसी भी बैंक में बदल सकते हैं

सवाल- क्या RBI की शाखाओं में भी एक्सचेंज होगा?

जवाब- हां (19 क्षेत्रीय शाखाओं में)

सवाल- बैंकों में नोट कबसे बदले जाएंगे?

जवाब- 23 मई से

सवाल- नोट कब तक बदले जाएंगे?

जवाब- 30 सितंबर तक

यह भी पढ़े :यूपी में एक घर की खुदाई में मिला ‘मुगलकालीन खजाना’, मजदूर सोने की ईंट लेकर फरार , पुलिस जुटी जांच में

सवाल- 30 सितंबर के बाद नोट चलेंगे?

जवाब- चलन में रहेंगे

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group