अपनी साड़ी के सिंपल से ब्लाउज को इन तरीको से बना सकती है हैवी , कम पैसो में देंगे फैंसी लुक

अपनी साड़ी के सिंपल से ब्लाउज को इन तरीको से बना सकती है हैवी , कम पैसो में देंगे फैंसी लुक, महिलाओं के साड़ी के साथ साथ उसके ब्लाउज का परफेक्ट होना भी बहुत ज़रूरी होता है। कई बार बेहद खूबसूरत साड़ी होने के बावजूद अगर ब्लाउज का ख़राब हो तो पूरा लुक बिगड़ जाता है। इसलिए महिलाये ब्लाउज बनवाते समय काफी ध्यान देती है। किसी भी लुक को आकर्षक बनाने के लिए सबसे पहले लेटेस्ट फैशन को समझना बेहद जरूरी होता है और इसके बाद आपको अपनी बॉडी के टाइप के हिसाब ही चीजों को स्टाइल करना चाहिए।
हम सभी स्टाइलिश दिखना काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं। वहीं ब्लाउज की बात करें तो इसे कई तरीके से स्टाइल किया जाता है और आजकल तो इसमें आपको कई तरीके के रेडीमेड डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। स्टाइलिश साड़ी के साथ ब्लाउज भी स्टाइलिश होना चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि हम जल्दबाजी के कारण सिंपल डिजाइन का ब्लाउज बनवा लेते हैं और बाद में फिर दोबारा फैब्रिक खरीदकर नए डिजाइन के साथ एक और ब्लाउज सिलवाते हैं। बता दें कि अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर पड़े प्लेन डिजाइन के ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं और अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
यह भी पढ़े :सोने के रेट में आई भारी गिरावट , बाजार में लगी भीड़ , जानें कंहा कितना है सोने और चाँदी का भाव
इस तरह से ब्लाउज पर लटकन लगाकर दे फैंसी लुक

ब्लाउज आर लगी डोरियों पर तो आप लटकन लगवाते ही होंगे, लेकिन अगर सिंपल से ब्लाउज के डिजाइन को फैंसी टच देना चाहती हैं तो तस्वीर में दिख रहे ब्लाउज की तरह आप नीचे की ओर छोटे साइज की टैसल या लटकन लगवा सकती हैं। इस तरह की टैसल में आपको लेस में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। ध्यान रहे कि आप लेस के लिए छोटा और लाइट वेट डिजाइन ही चुनें ताकि आप आसानी से लंबे समय तक ब्लाउज को पहन पायें।
नकली फूल लगाने से ब्लाउज दिखने लगेगा हैवी

अगर आपका ब्लाउज बिल्कुल ही सिंपल है और आप उसे हैवी से हैवी लुक देना छह रही हैं तो इस तरह से आप इसमें नकली फूलों से बने एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको काफी तरह के और भी डिजाइन और साइज आसानी से मिल जाएंगे जिसे आप अपने लुक के हिसाब से खरीदकर लगा सकती हैं। ध्यान रहे कि इन्हें आप सिलवा ही लें और 3 से 4 बार पक्की सिलाई करवा लें। हालांकि ब्लाउज को हैवी बनाने के लिए आप इसी तरह से गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
नेकलाइन पर पैच लगाने से ब्लाउज स्टाइलिश दिखेगा

पैच वर्क का इस्तेमाल तो कई समय से किया जा रहा है और इसमें आपको कई तरीके के अलग-अलग डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह का पैच में आपको पर्ल से लेकर बीड्स तक में काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस तरीके का मिलता-जुलता पैच आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस पैच को आप सिलकर लगाएं और चिपकाने से बचें ताकि पैच लम्बे समय तक चिपका रहे।