अनन्या पांडे बाल्टी स्टाइल हैंडबैग को लेकर हुई ट्रोल , पैपराजी ने उड़ाया मजाक, यूजर्स ने कह – ‘साइज तो उनके स्ट्रगल के जितना’, बॉलीवुड एक्टर चंकी पण्डे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने फिल्म जगत में कदम तो रख लिया पर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अनन्या ट्रोलिंग को लेकर चर्चा में रहती है। अनन्या पांडे के फिल्म इंडस्ट्रीज में स्ट्रगल वाले स्टेटमेंट के बाद लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। यही नहीं उनके इस स्टेटमेंट पैट जमकर मीम्स भी बने थे। अभी हाल में अनन्या फिर नेटिजेन्स के निशाने पर आ गई जब उन्होंने एक इवेंट में एंट्री की। दरअसल अनन्या पांडे को हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया, इस दौरान वह अपने बैग को लेकर चर्चा में आ गईं। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अनन्या पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस लुक को उन्होंने एक बकेट स्टाइल बैग के साथ कम्पलीट किया। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं।
फैशन के रेस में सबसे अलग दिखने की होड़ हर एक्ट्रेस में होती है. लेकिन इसी चक्कर में कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि तारीफ के बजाय मजाक उड़ जाता है. ऐसा ही हुआ एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ. अनन्या पांडे भी स्टाइल के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. अक्सर उनके आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज सुर्खियों में छाया रहता है. अपने लुक्स को दूसरों से अलग बनाने का कोई मौका वो कभी नहीं छोड़तीं. लेकिन इस बार उन्हें लीक से हटकर कुछ ट्राई करना काफी भारी पड़ गया है. अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने रविवार रात मुंबई में एक मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स इवेंट में स्पॉट हुई जहां वो लुक्स को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्स को लेकर चर्चा में आ गईं. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिरकत की। जाह्नवी कपूर, श्रिया सरन, रितेश देशमुख और अनन्या पांडे समेत कई सितारे पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान एक अनन्या पांडे का वीडियो सामने आया है जिसके कारण वह नेटिजेन्स के निशाने पर आ गईं। पैपराजी ने अनन्या पांडे बाल्टी स्टाइल हैंडबैग को लेकर जानकर मजाक उठाया।
यह भी पढ़े :लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह को लगी चोट , फैंस से हाथ मिलाना पड़ा भारी
बालटी लेकर पहुंचीं अनन्या पांडे

आप सोच रहे होंगे कि भला इवेंट में बालटी की क्या जरूरत. वो भी अनन्या पांडे को. लेकिन ये सच है जनाब. अनन्या पांडे रविवार की रात जब एक इवेंट में दिखीं तो सबसे पहले उनके लुक्स को देखकर लोग चौंक गए वो काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. ब्राइट पिंक आउटफिट में दिखीं अनन्या की खास बात थी कि वो काफी कॉन्फिडेंट लग रही थीं लेकिन तभी कैमरे उनके लुक्स से हटकर उनके पर्स की तरफ फोकस हो गए. अनन्या ने हाथ में बाल्टी जैसा कुछ पकड़ा था और वो कुछ और नहीं उनका बकेट स्टाइल हैंडबैग था. बेहद छोटा सा गोल्डन रंग का ये पर्स देखकर हर कोई दंग रह गया. इस पर्स पर डॉलर का साइन बना था.
पैपराजी ने उड़ाया मजाक

इस वीडियो में अनन्या गोल्डन कलर के बकेट स्टाइल बैग के साथ एंट्री लेती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद पैपराजी ने भी ऐसा पर्स देख एक्ट्रेस से पूछा,’मैम पर्स है या बाल्टी’। इतना बोले के बाद सभी हंसने लगते हैं। वहीं अनन्या भी खुद मुस्कुराते हुए निकल जाती हैं।

वहीं पैपराजी की नजर जैसे ही इस पर पड़ी तो उन्होंने अनन्या के साथ मजाक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पूछ ही डाला कि ये बाल्टी है या पर्स? वहीं अनन्या भी इस पर हैरानी जताती हैं. वहीं सिर्फ पैपराजी ने ही अनन्या के इस पर्स का मजाक नहीं उड़ाया बल्कि यूजर्स ने भी खूब मजे लिए. एक यूजर ने पूछा- कि इसमें रखा क्या होगा? तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- दाल तड़के की बाल्टी, जाते समय भरके लेकर जाना. अब अपने इसी अवतार को लेकर अनन्या पांडे छा गई हैं और उनकी खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर यूजर्स अनन्या के पर्स को देखकर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘दाल तड़के की बाल्टी, वापस जाते समय भर के लेके जाना।’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘इस पर्स का साइज अनन्या के स्ट्रगल के बराबर है।’ तो वहीं तीसरे ने लिखा, ‘वो सब तो ठीक है, लेकिन उसमें रखा क्या होगा’?

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल एक्ट्रेस की वीडियो देख नेटिजेन्स उनके मजे लेने लगे। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘वो तो ठीक है लेकिन उसमें रखा क्या होगा?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “दाल तड़के की बाल्टी… जाते समय भर के लेके जाना”। एक ने तो उनके स्ट्रगल कमेंट का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “इस पर्स का साइज तो उनके स्ट्रगल के जितना है”।