अलवर के एक शख्स ने किया गजब का करतब , ग्लास पर खड़े होकर सिर पर रख लिए 2 सिलेंडर , वीडियो देख हैरान हुए लोग

अलवर के एक शख्स ने किया गजब का करतब , ग्लास पर खड़े होकर सिर पर रख लिए 2 सिलेंडर , वीडियो देख हैरान हुए लोग, हमारे देश में मेलो में करतब दिखने की काफी पुरानी परंपरा रही है , ऐसा ही की एक गजब का करतब दिखाया है अलवर के एक शख्स ने। यह करतब देख वह के लोगो की आँखे फटी की फटी रह गई। एक लड़के ने लड़के ने सिर पर दो सिलेंडर रख ऐसा दिखाया करतब,की सबको हैरान कर दिया। करतब वालों का हुनर भी बेहद अनोखा होता है और उसकी तुलना करना बेइमानी होगा क्योंकि वे सभी कड़ी मेहनत कर के हुनर को हासिल करते हैं मगर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Man place cylinder on head viral video) हो रहा है जिसमें एक युवक गजब का करतब दिखा रहा है. उसकी कला अन्य लोगों से बिल्कुल अलग है क्योंकि वो सिर पर एक साथ कई चीजों को बैलेंस करता नजर आ रहा है.इसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया ने प्रतिभावान लोगों को एक नया मंच दिया है, जहां पर वे अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर सकते हैं। कुछ लोगों के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल भी हो जाते हैं। अब एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसका बैलेंस कमाल का है। दो सिलेंडर को वह सिर पर बैलेंस कर रहा है, जिसे देखने वाला हर शख्स हैरान है। इंस्टाग्राम यूजर @praveen_prajapat1 करतब दिखाते हैं और अलवर के रहने वाले हैं. वो इंडियाज गॉट टैलेंट में भी शामिल हो चुके हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल (Man balance cyclinder glass on head viral video) होते रहते हैं पर हाल ही में एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है जिसमें वो एक बाजार में हैं और वहां सबके सामने करतब दिखाते नजर आ रहे हैं. वो अपने सिर पर कई चीजें संतुलित कर रहे हैं जो इतनी मुश्किल है कि आम आदमी ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता है.
अलवर के प्रवीण ने दिखाया टैलेंट

एक शख्स का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खतरनाक स्टंट परफॉर्म करता नजर आ रहा है। शख्स का नाम प्रवीन प्रजापति बताया जा रहा है। प्रवीन ने अपने सिर पर दो सिलेंडर को रखा हुआ है। हैरानी की बात यै है कि एक कांच के गिलास के ऊपर उसने दो भारी भरकम सिलेंडर रखे हुए हैं। अक्सर देखा जाता है कि एक सिलेंडर उठाने में ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में दो सिलेंडर को सिर पर उठाना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
प्रवीन का स्टंट यहीं पर खत्म नहीं हो जाता। इसके बाद वह पटरे पर रखे गिलास और प्लेट के ऊपर खड़ा होता है। गिलास और प्लेट्स को एक के ऊपर एक रखा होता है और प्रवीन सिर पर सिलेंडर रखकर ही उस पर चढ़ जाता है। यह स्टंट इतना खतरनाक है कि थोड़ी सी भी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है।
सोशल मिडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

वायरल वीडियो में युवक ने अपने सिर पर एक के ऊपर एक 4 कांच के गिलास रखे हैं. उसके ऊपर उसने गैस का सिलेंडर रखा है और फिर उसके ऊपर दो स्टील की मटकियां रखी हैं. इतना कुछ सिर पर रखने के बावजूद उसने अपने दोनों हाथों को नीचे रख दिया है. बिना किसी सहारे के वो सारी चीजें उसके सिर पर रखी हुई हैं. आसपास खड़े लोग हैरानी से उसे देख रहे हैं. एक महिला तो बेहद उत्सुकता से उसका वीडियो भी बना रही है.
इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये टैलेंट ऊपर वाले ने नहीं दिया, मेहनत लगती है इसको बनाने में. एक ने कहा कि आंटी ने जो वीडियो बनाया है अपने फोन से, उसे भी अपलोड करना. कई लोग तो युवक को अपने शहर आकर परफॉर्म करने के लिए भी कह रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश

वीडियो देख यूजर्स बेहद हैरान हो रहे हैं। लोगों को अपनी आंखों देखी पर विश्वास नहीं हो रहा। कुछ लोगों का मानना है कि ये स्टंट करना नामुमकिन है तो वहीं कुछ लोग प्रवीन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक शख्स का कहना है कि प्रवीन को टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह के स्टंट करना जिंदगी जोखिम में डालने जैसा है और इन चीजों को बिल्कुल भी प्रमोट नहीं करना चाहिए। आपको प्रवीन का स्टंट कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।