Sunday, April 2, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने...

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान, भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों में से एक ऑल्ट बालाजी ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। ऑल्ट बालाजी को आज के फलते-फूलते कारोबार में खड़ा करने में इस जोड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।2017 में शुरू किए गए ऑल्ट बालाजी का कंटेंट बाकी प्लेटफॉर्म से हटके था और इसी वजह से यह अक्सर ही चर्चा में रहता था। अब इस प्लेटफॉर्म के प्रमुख पद से एकता और उनकी मां ने इस्तीफा दे दिया है।जबकि पिछले साल पद छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। यह निर्णय उनके अन्य उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक रणनीतिक निर्णय है।

छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर फैंस के साथ साझा की है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने 2017 में शुरू किए गए अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी के प्रमुख पद को छोड़ दिया है। इसकी जिम्मेदारी एक नई टीम को सौंपी गई है, जो अब सारे ऑपरेशन देखा करेगी। एकता ने पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है।कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री कोका अपने साथ डिजिटल मनोरंजन उद्योग में अनुभव का खजाना लेकर आए हैं, जो पहले कई शीर्ष स्तरीय कंपनियों में वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर रह चुके हैं।

यह भी पढ़े :वैज्ञानिकों का दावा : सूरज का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हुआ अलग,धरती पर असर पड़ने की आशंका

इंस्टाग्राम पर शेयर किया

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान

एकता की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर की गई प्रेस रिलीज में लिखा था कि आज आधिकारिक तौर पर एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके पद छोड़ने का प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गई थी। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए, एकता ने यह फैसला लिया है।

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान

उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया कि अब विवेक कोका इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर होंगे। पोस्ट में लिखा था, ‘कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं। कोका के नेतृत्व में ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलकर दर्शकों को हाई क्वालिटी, ओरिजिनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।’

यह भी पढ़े :Twitter ने भारत में फिर से शुरू किया ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन,जानें अब यूजर्स को कितना देना होगा कितना चार्ज

विवेक कोका को दिया पदभार

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान

एकता आर कपूर कहती हैं कि “हम ऑल्ट बालाजी परिवार में विवेक कोका का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। डिजिटल मनोरंजन के भविष्य के लिए उनकी विशेषज्ञता और दृष्टि उन्हें ऑल्ट बालाजी को विकास और सफलता के अगले चरण में ले जाने के लिए एकदम सही विकल्प बनाती है।”

श्री कोका के नेतृत्व में, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना और अपने दर्शकों को उच्च-गुणवत्ता, मूल सामग्री देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है। कंपनी भारत और विश्व स्तर पर अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने के लिए नए अवसरों की भी तलाश करेगी। हालांकि एकता आर कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के प्रबंधन से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन होल्डिंग कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स अभी भी प्लेटफॉर्म में शेयर रखेगी।

ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से एकता कपूर और मां शोभा ने दिया इस्तीफा, विवेक कोका के हाथ में होगी कमान

2017 में शुरू किए गए ऑल्ट बालाजी का कंटेंट बाकी प्लेटफॉर्म से हटके था और इसी वजह से यह अक्सर ही चर्चा में रहता था। इसी प्लेटफॉर्म की सीरीज ‘गंदी बात’ का विवाद तो कोर्ट तक भी पहुंच गया था। वहीं, ‘लॉकअप’ जैसे रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आज एकता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के मैनेजमेंट में बदलाव की सूचना दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर नई टीम का स्वागत किया है।