एलोवेरा से बने फेस मास्क लगाए और धुप से हुई स्किन टैनिंग को हटाए , जानिए बनाए का तरीका और फायदे, तेज धूप और गर्मी में हमारी स्किन अक्सर जुलस जाती है जिसे ‘टैनिंग’ कहते है. गर्मियों में अक्सर धूप में घूमने पर टैनिंग की समस्या हो जाना बहुत कॉमन प्रॉब्लम है. इसको दूर करने क लिए मार्किट में बहुत महंगे प्रोडक्ट आते हैं जिनसे कई बार स्किन को ज्यादा नुकसान भी पहुँचता है। लेकिन टैनिंग को आप घर बैठे और काम खर्चे में आसानी से दूर कर सकते है.इस परेशानी को दूर करने के लिए आप एलोवेरा से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती है.दरअसल, टैनिंग फोटोडैमेज के खिलाफ बॉडी की नेचुरल सुरक्षा है जो कि यूवी रेडिएशन से क्रिएट होता है. वहीं, मेलेनिन एक प्राकृतिक पिगमेंट है जो हमारी स्किन को रंग प्रदान करता है. मेलानिन शरीर को प्राकृतिक एसपीएफ देता है. यही वजह है कि इसे बॉडी सुरक्षा कवच के तौर पर भी जाना जाता है. हालांकि टैनिंग की वजह से स्किन की खूबसूरती कुछ दिनों के लिए गायब हो जाती है जिसे नेचुरली (Natural) ठीक करने के लिए आप कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां हम आपको बताते हैं कि आप ब्लीच या केमिकल प्रॉडक्ट की बजाय होममेड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर किस तरह से डीटैन फेस मास्क (Homemade De Tan Face Mask) बना सकते हैं और आपकी स्किन टोन को इम्प्रूव कर सकते हैं.यह आपकी स्किन की टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल (Antibacterial) और एंटीफंगल गुण (Antifungal) आपको पिंपल्स (Pimples), पिगमेंटेशन (Pigmentation) आदि कई तरह की स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem) से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर आपको भी धूप के कारण टैनिंग की प्रॉब्लम हो गए हैं तो हमारे द्वारा बताए गए एलोवेरा फेस मास्क (Aloe Vera Face Mask) को ट्राई करें. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
यह भी पढ़े :गर्मियों के मौसम में इन चीजों को खाने से करे तौबा, सेहत के लिए है बेहद हानिकारक
एलोवेरा जेल

डीटैन फेस मास्क बनाने के लिए अगर आप रोज सोने से पहले एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाएं और अगली सुबह इसे धोएं तो आपकी स्किन की टैनिंग धीरे धीरे चली जाती है. बता दें कि एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है. एलोवेरा में विटामिन बी12 भी होता है और ये सारी चीजें मिलकर स्किन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है. एलोवेरा में विटामिन बी12 भी होता है.
एलोवेरा फेस पैक (Aloe Vera Face Pack) बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-

एलोवेरा जेल-1 चम्मच
शहद-आधा चम्मच
नींबू का रस-1 चम्मच
गुलाब जल-आधा चम्मच
एलोवेरा फेस पैक बनाने का तरीका

टैनिंग रिमूव (Tan Removing Tips) करने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसके बाद इसमें शहद (Honey) मिलाएं. फिर इसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें. आपका टैन रिमूविंग एलोवेरा फेस मास्क (Aloe Vera Face Mask) तैयार है. चेहरे पर अप्लाई करने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. इसके बाद इस पैक को कम से कम 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद फेस को नॉर्मल पानी से धो दें. इस फेस पैक का 2 से 3 बार इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा.