अक्षय कुमार पर फिर गिरी गाज , ‘ओह माय गॉड-2’ में कर दी इतनी बड़ी गलती , टीजर देख भड़के लोग

अक्षय कुमार पर फिर गिरी गाज , ‘ओह माय गॉड-2’ में कर दी इतनी बड़ी गलती , टीजर देख भड़के लोग, टीजर देख भड़के लोग, बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ (OMG 2 )को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है। फ़िल्म के रिलीज होने के पहले ही यह लगातार कॉन्ट्रोवर्सीज से घिर चुकी है। हालांकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के देश भर में विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने ‘ओह माय गॉड-2’ की रिलीज पर अभी बिना जांच रोक लगा दी है। 2012 में आई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ तो आपको याद ही होगी। वही फिल्म जिसके लिए परेश रावल कई नेताओं पर भड़क गए थे और कई विवाद हुए थे। उस वक्त परेश रावल और अक्षय कुमार की इस फिल्म को उस वक्त एंटी-हिंदू फिल्म कहा गया था। ऐसे कई लोग थे जिन्होंने इस फिल्म का विरोध किया था, लेकिन फिर भी इस फिल्म का समर्थन हुआ था।

‘कांजी वर्सेज कांजी’ पर बनी पिछली फिल्म की सफलता के बाद अब एक नया कॉन्सेप्ट लेकर टीम आई है। अब ‘ओह माय गॉड-2’ का टीजर आया है और यह फिल्म शुरुआत से ही विवादों से घिर गई है। टीजर के मुताबिक अक्षय कुमार शिव जी की भूमिका में हैं। पिछली फिल्म में उन्होंने कृष्ण वासुदेव यादव उर्फ भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। 2012 में रिलीज हुई ओह माय गॉड में धार्मिक लीडर्स को करप्शन का शिकार दिखाया गया था। उनके अनशन को भी गलत और ढोंग दिखाया गया था। उस दौरान इस बात का विरोध भी हुआ था।

यह भी पढ़े :ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने चंद्रयान लॉन्च की बताई ऐसी वजह , सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे , यूजर्स ने भी खूब उड़ाई खिल्ली

फ़िल्म के टीजऱ पर हुआ ये विवाद

हाल ही में OMG 2 का टीजर आया है उसमें भोलेनाथ के भक्त (पंकज त्रिपाठी) को दिखाया गया है। उनकी समस्याओं को दूर करने खुद भोलेनाथ उसके पास आते हैं। टीजर में एक सीन है जिसमें भोलेनाथ बने अक्षय कुमार का जलाभिषेक होते दिखाया गया है। यह अभिषेक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सप्लाई होने वाली पानी से हो रहा है। इस सीन को लेकर लोगों ने अक्षय कुमार और पूरी ‘ओह माय गॉड’ टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, लोगों का कहना है कि फिल्म के इस सीन में जिस पानी का इस्तेमाल हो रहा है वह गंदा पानी होता है और यह हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलने जैसा है। कुछ लोगों ने अक्षय कुमार के कनाडाई पासपोर्ट का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि 2012 में भी कुछ ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सीज सामने आई थीं, लेकिन उस वक्त मामला इतना बड़ा नहीं था।

इस सीन को देखकर भड़के भक्त

अभी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विवाद थमा नहीं था, जहां हनुमान जी के डायलॉग्स को लेकर इतना हंगामा हो गया था। रामायण की छवि को खराब करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। उसके पहले फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण की केसरिया बिकनी को लेकर भी विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा था कि लोगों ने ‘पठान’ को बायकॉट करने की भी ठान ली थी।

इसके कुछ दिन पहले आई फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन ने चित्रगुप्त का किरदार निभाया था। उस फिल्म में चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया था। उसके पहले ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा’ पर भी धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग चुका है। फिल्म के एक सीन में शिवा चप्पल पहनकर मंदिर के अंदर चला जाता है जिसके कारण इस फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी। इसके चलते रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जब भगवान शिव के मंदिर में माथा टेकने गए थे, तो भी उन्हें रोका गया था।

यह भी पढ़े :कभी रामायण की ‘सीता’ दीपिका ने फिल्मो में दिए बोल्ड सीन , लोगों ने किया था विरोध , एक्ट्रेस का छलका दर्द

सेंसर बोर्ड ने रिलीज पर लगाई रोक

‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सेंसर बोर्ड की सख्ती भी लगातार बनी हुई है। खबर यह भी है कि इस फिल्म को दोबारा एडिट्स के लिए भेजा जा चुका है। दिक्कत यह है कि पिछले कुछ समय में धर्म से जुड़ी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें कोई ना कोई दिक्कत देखी गई है।

You may have missed