Sunday, April 2, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी...

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग , यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल अक्षय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो भारत के नक्शे पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में अक्षय के साथ दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी ग्लोब पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं।इस वीडियो को देख लोगो का गुस्सा खिलाड़ी कुमार पर जमकर फूटा। यूजर्स ने बोलै की इस शर्मनाक हरकत पर अक्षय कुमार को माफ़ी मांगनी चाहिए।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को कई मौकों पर सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ, जिसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। दरअसल, अक्षय ने अपने टूर का प्रमोशनल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।अब यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखा। इसके चलते अभिनेता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यह भी पढ़े :अभिनेता परेश रावल पर बंगालियों के अपमान के आरोप में दर्ज FIR हुई रद्द, कलकत्ता हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

क्या है इस वीडियो में

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जल्द नॉर्थ अमेरिका टूर पर जाने वाले हैं। टूर पर जाने से पहले ही खिलाड़ी कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। एक बार फिर यूजर्स अक्षय को कनैडियन एक्टर बुला रहे हैं।दरअसल अक्षय इस वीडियो में इंटरनेशनल एयरलाइंस का ऐड करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें अक्षय के साथ दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी ग्लोब पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं.उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘एंटरटेनर्स नॉर्थ अमेरिका में 100% एंटरटेनमेंट लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, अपनी सीट बेल्ट बांध लें हम मार्च में आ रहे है।’ बता दें, एंटरटेनर्स अक्षय कुमार के इंटरनेशनल टूर का नाम है।

वीडियो देख भड़के यूजर्स

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए

अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिए अक्षय को खरी खोटी सुना रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘कनैडियन एक्टर भारतीय मैप पर चल रहा है। ये भारतीयों की बेइज्जती है। आपको 150 करोड़ भारतीयों से इस शर्मनाक हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाई हमारे भारत की थोड़ी रिस्पेक्ट कर लो।ट्विटर पर लोग अक्षय को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को कनैडियन कुमार तक कह दिया। बता दें कि अक्षय को उनकी सिटिजनशिप को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है। एक्टर कई बार कह चुके हैं कि वह दिल से भारतीय हैं। अक्षय कुमार के जूते के नीचे दिखा भारत का नक्शा तो खौला देशभक्तों का खून, बोले ‘ये कनैडियन कुमार मानेगा नहीं…’

पहले भी विवादों में फंसे अक्षय

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए

अक्षय पहले भी कई बार ऐसे विवादों में फंस चुके हैं। कुछ महीने पहले अक्षय के रोड सेफ्टी को लेकर बने एक वीडियो ऐड की जमकर आलोचना हुई थी। इस ऐड में पुलिस ऑफिसर बने अक्षय कुमार एक पिता को उसकी बेटी की विदाई के वक्त 6 एयरबैग वाली कार के फायदे गिना रहे होते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय को दहेज का सपोर्ट करने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई थी।

यह भी पढ़े :मंगलुरु के हॉस्टल में मचा हड़कंप ,फूड पॉइजनिंग से अस्पताल में भर्ती कराए गए 137 छात्र

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अक्षय कुमार की शर्मनाक हरकत पर भड़के लोग, यूजर्स बोले माफी मांगनी चाहिए

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वो ‘सेल्फी’ में नजर आने वाले हैं, जो 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी और नुसरत भरूचा भी हैं। इसको राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में इमरान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय सुपरस्टार विजय के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा वो महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वेदत मराठे’ में भी नजर आएंगे।