Sunday, June 11, 2023
Homeबॉलीवुड न्यूज़'आदिपुरुष' फिल्म फिर घिरी विवादों में, नए पोस्टर पर बवाल, मेकर्स के...

‘आदिपुरुष’ फिल्म फिर घिरी विवादों में, नए पोस्टर पर बवाल, मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज

‘आदिपुरुष’ फिल्म फिर घिरी विवादों में, नए पोस्टर पर बवाल, मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज ,हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभास और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी हुआ। लेकिन एक बार फिर यह फिल्म विवादों में फंस गई।हालांकि जब पिछले साल फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, तब इसके सीजीआई/वीएफएक्स को लेकर ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स ने काफी आलोचना की थी. इतना ही नहीं मेकर्स के खिलाफ फिल्म के किरदारों को अलग तरह से दिखाने पर कई जगह शिकायतें भी दर्ज हुई थीं. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के टीजर को वापस ले लिया. मामला थोड़ा शांत हुआ. बीते राम नवमी पर फिल्म का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी किया.

‘आदिपुरुष’ के इस नए पोस्टर को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन का लुक सामने आया है. पोस्टर में देवदत्त के साथ प्रभास की बैकग्राउंड में झलक दिखती है. ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है. फैंस को फिल्म के ट्रेलर रिलीज का इंतजार है.प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत खुद को सनातन धर्म का बताने वाले एक व्यक्ति ने दर्ज कराई है और मेकर्स पर सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. दरअसल, पोस्टर में राम को बिना जनेऊ और सीता को बिना मांग में सिंदूर के दिखाया गया है.

यह भी पढ़े :भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में समर सिंह गिरफ्तार ,वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा

निर्माता, कलाकार और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ केस दर्ज

प्रभास और कृति सैनन की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक बार फिर विवादों में है. वजह है फिल्म का नया पोस्टर जो की मेकर्स ने हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर जारी किया. दरअसल ‘आदिपुरुष’ के इस नए पोस्टर को लेकर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.आखिर क्या है इस पोस्टर में जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. प्रभास और कृति सैनन की मच अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है.

फिल्म के निर्माता, कलाकार और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकीलों- आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से शिकायत दर्ज की थी. शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया. दीनानाथ तिवारी ने शिकायत में लिखा है, “फिल्म के नए पोस्टर में हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस के चरित्र को अनुचित तरीके से दिखाकर फिल्म निर्माता ओम राउत ने हिंदू धर्म समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.”

धार्मिक भावनाओं को ठेस की शिकायत

शिकायत के अनुसार, पोस्टर में “श्री राम को हिंदू धर्मग्रंथ में वर्णित रामचरितमानस की प्राकृतिक स्वभाव के विपरीत वेशभूषा यानी कॉस्ट्यूम में दिखाया गया है.” शिकायतकर्ता ने आगे दावा किया कि ‘आदिपुरुष’ रामायण के सभी पात्रों को “जनेऊ के बिना” दिखाता है. हिंदू सनातन धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका पालन कई सदियों से सनातन धर्म के अनुयायी पुराणों के आधार पर करते आ रहे हैं.

यह भी पढ़े :अम्बानी इवेंट में शाहरुख-गौरी के बीच हुई बहस , वायरल वीडियो देख फैंस बोले- ‘खान साहब गुस्से में’

सीता की मांग में नहीं दिखा सिंदूर

इसके अलावा, पोस्टर में सीता को बिना मांग में सिंदूर भरे दिखाया गया है. बता दें , ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने रामनवमी के मौके पर नया पोस्टर शेयर किया ता. पोस्टर में प्रभास और सनी सिंह कवच और धोती पहने, धनुष और बाण लिए नजर आ रहे हैं. कृति एक सिंपल साड़ी में दिख रहे हैं जबकि हनुमान तीनों की सेवा में झुके हुए दिखाई दे रहे हैं.

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group