एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की माँ का हुआ निधन, इमोशनल पोस्ट कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी

एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की माँ का हुआ निधन, इमोशनल पोस्ट कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी, बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर दिव्या खोंसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की माँ अनिता खोसला का आज निधन हो गया है। जिसके बाद दिव्या ने अपनी मां की मृत्यु पर इमोशनल पोस्ट के साथ ये दुख दुनिया से साझा किया। दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो उनके साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं. किसी फोटो में दिव्या मां को गले लगाए दिख रही हैं तो किसी पिक्चर में उनकी मां उन्हें और उनके बेटे को दुलार करती नज़र आ रही हैं.
आपको बता दे की दिव्या खोंसला कुमार टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और दिवंगत गुलशन कुमार की बहु है। दिव्या ने अपनी माँ की मृत्यु के बाद अपने दुःख को सोशल मिडिया के जरिये अपने फैंस और दोस्तों के साथ शेयर किया। उन्होंने अपनी माँ के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। दिव्या खोसला कुमार की ये इमोशलन पोस्ट पढ़कर लोग चकित रह गए हैं। शेयर की गईं तस्वीरों में दिव्या खोसला कुमार ने अपने बेटे के साथ नानी के बीच रहे एक प्यारे बॉन्ड की झलक भी दिखाई है।
यह भी पढ़े :एक्ट्रेस सना खान के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म , पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर दी न्यूज़

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोंसला कुमार ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। अदाकारा ने एक बेहद इमोशल पोस्ट के साथ अपने मां के देहांत की जानकारी फैंस को दी है। अदाकारा ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी मां अनिता खोसला के साथ बिताए यादगार पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर कर दिव्या खोसला कुमार ने लिखा, ‘मम्मा… मैंने मां को कुछ देर पहले ही खो दिया और मेरे दिल में एक शून्यता रह गई। मैं आपसे मिले आशीर्वाद और नैतिक मूल्यों को हमेशा अपने साथ रखती हूं। मेरी सबसे खूबसूरत आत्मा… बहुत गर्वित हूं कि आपने मुझे पैदा किया। आई लव यू मम्मा। ओम शांति।’
माँ के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

मां के जाने से दिव्या का दिल टूट गया और इस दुख को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है. दिव्या ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मम्मा 💔 कुछ समय पहले मैंने अपनी मां को खो दिया. मेरे दिल में अब हमेशा के लिए एक खालीपन आ गया. मैं अपने साथ आपका आशीर्वाद, मॉरेल वेल्यू लेकर चलूंगी…मेरी सबसे खूबसूरत मां. आपसे पैदा होने पर बहुत गर्व है 😘 मैं आपसे बहुत प्यार करती हैं मां ✨ओम शांति.’

दिव्या के पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने रिएक्ट ने किया है.मोनालिसा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओम शांति’. इसके अलावा उर्वशी रौतेला, पुलकित सम्राट, माही विज,गौतम गुलाटी समेत तमाम सेलेब्स ने दिव्या के पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
यह भी पढ़े :साउथ का यह सुपरस्टार अब तीसरी शादी में भी ले सकता है तलाक , कौन है ये एक्टर और क्यों नहीं टिकती शादी
दिव्या खोसला का करियर
बात करें दिव्या खोसला कुमार की तो ये इंडस्ट्री जानीमानी निर्माता और निर्देशक हैं.दिव्या, टी-सीरीज़ के चेयरमेन और मैनिजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की पत्नी हैं.दिव्या साल 2004 में तेलुगु फिल्म ‘लव टुडे’से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बुलबुल, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्मों में नज़र आईं. एक्ट्रेस ने यारियां और सनम रे फिल्म का निर्देशन भी किया है. दिव्या इसके अलावा कुछ म्यूजिक एलबम में भी नज़र आ चुकी हैं.