एक्टर रोहित रॉय की बेटी है बेहद ग्लैमरस , स्टार किड्स को देती है टक्कर , सुहाना खान के साथ फिल्म करने से किया इनकार

एक्टर रोहित रॉय की बेटी है बेहद ग्लैमरस , स्टार किड्स को देती है टक्कर , सुहाना खान के साथ फिल्म करने से किया इनकार, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ब्रदर्स रॉनित रॉय (Ronit Roy) और रोहित रॉय (Rohit Roy) कई सालो से इंडस्ट्रीज में जमे हुए है। शायद ही कोई और भाई हो जो साथ में इतने सालो से इतना अच्छा काम कर रहे हो। दोनों ही भाइयो ने कई फिल्मो और टीवी शो में दमदार एक्टिंग से लोगो के दिलो में जगह बनाई है। फ़िलहाल हम यंहा आपको उन्ही के परिवार की एक और सदस्य के बारे में बताने वाले है।आज हम रॉनित रॉय और रोहित रॉय की बात नहीं करेंगे, बल्कि इनके परिवार की लाडली बेटी की बात करेंगे, जो कि बेहद खूबसूरत है.
आपको बता दे की एक्टर रोहित रॉय इन दिनों खतरों के खिलाड़ी शो की वजह से चर्चा में है। इस शो के दौरान एक्टर घायल हो गए थे, जिस वजह से उन्हें घर लौटना पड़ा था। हाल ही में रोहित ने इस बारे में बात करते हुए अपनी बेटी से जुड़ी भी जानकारी दी। बता दें कि कियारा रॉय (Kiara Bose Roy) विदेश से पढ़ाई कर रही हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। रॉनित रॉय की भतीजी और रोहित रॉय (Rohit Roy) की बेटी कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) बेहद खूबसूरत हैं. उनके पापा रोहित रॉय अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़े :सनी लियोनी की माँ को थी उनके नाम से भी नफरत , एक्ट्रेस ने खोला अपने नाम के पीछे का राज
कियारा लाइमलाइट से रहती है दूर

आपको बता दे की कियारा बोस रॉय (Kiara Bose Roy) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है. ऐसे में उनकी पर्सनल तस्वीरें जल्दी देखने को नहीं मिलतीं. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स है जो फिल्मों में अपने कदम को रख चुके हैं। चाहे वह जानवी कपूर हो या फिर सारा अली खान हो। इन सभी सितारों के बच्चों ने शानदार तरीके से फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है। अपने शानदार अदाकारी के बलबूते पर इन सितारों के बच्चों ने अपनी अच्छी खासी लोकप्रियता अर्जित कर ली है।

इन खूबसूरत हसीनाओं के बाद शाहरुख खान की बेटी भी फिल्मों में कदम रखने को तैयार नजर आ रही है। पिछले कुछ समय में शाहरुख खान की बेटी ने अपनी अच्छी खासी लोकप्रियता बना ली है। आपने अक्सर स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा होगा, लेकिन कियारा ले ऐसा ना करने का फैसला लिया। वो सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनका प्राइवेट अकाउंट हैं। यही नहीं कियारा ने सुहाना खान के साथ एक फिल्म के ऑफर को भी ठुकरा दिया है।
रोहित रॉय से बहुत क्लोज़ है कियारा

रोहित रॉय की बेटी कियारा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने विदेश जाकर पढ़ने का फैसला लिया। मौजूदा समय में कियारा ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं। कुछ समय पहले ही रोहित और मानसी ने कियारा के बर्थडे का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कियारा इस समय 21 वर्ष की है और अपने पिता रोहित रॉय के काफी क्लोज़ है। रोहित और मानसी जोशी अपनी बेटी कियारा से बहुत प्यार करते हैं। दोनों ने कियारा के विदेश में दाखिला के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि यह पल उनके लिए बहुत खास है।
यह भी पढ़े :तारक मेहता शो में धूम मचाने वापस आ रही है दयाबेन , कब होगी एंट्री सुंदर लाल ने किया खुलासा
कियारा ने फिल्म ‘आर्चिस ‘ का ऑफर ठुकराया

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान इस साल जोया अख्तर की वेब सीरीज आर्चीज में नजर आने वाली है। इन खबरों के बीच हाल ही में यह जानकारी मिली है कि जिस फिल्म में सुहाना खान नजर आने वाली है। उसी फिल्म में रोहित रॉय की बेटी भी नजर आने वाली थी। रोहित ने खुद बताया है कि जिस फिल्म से सुहाना बॉलीवुड में अपने कदम को रख रही है उसी फिल्म में उनकी लाडली भी नजर आने वाली थी। लेकिन आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों रोहित रॉय की लाडली ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

एक्टर रोहित ने बताया, “कियारा के इंडस्ट्री में आने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह देखते हुए कि वह कॉलेज में है, शिक्षा उनकी प्राथमिकता है। कियारा को द आर्चिस का ऑफर आया था।” हालांकि पढ़ाई को प्राथमिकता देते हुए रोहित की बेटी में फिल्म में काम नहीं किया। लोगों ने जब यह सुना है कि इसमें पहले रोहित रॉय की बेटी भी होने वाली थी। तब सभी लोग यह जानने को बेकरार नजर आ रहे हैं कि आखिर क्यों रोहित रॉय की बेटी ने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया। रोहित ने खुद बताया कि उनकी बेटी की पढ़ाई अभी आखिरी सेमेस्टर में पहुंच चुकी थी। और इसी वजह से वह इस सेमेस्टर को खराब नहीं करना चाहती थी। यही वजह थी कि वह सुहाना खान के साथ इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत नहीं कर सकी।