Monday, June 5, 2023
Homeट्रेंडिंगअचानक हुआ पेट्रोल के दामों में बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में...

अचानक हुआ पेट्रोल के दामों में बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

अचानक हुआ पेट्रोल के दामों में बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट, मार्केट में लगातार देखा जा रहा है की पेट्रोल के दामों में उतार-चढ़ाव बने रहते है। लगातार चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. आज WTI क्रूड 0.27 फीसदी टूटकर 72.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 76.77 डॉलर पर बिक रहा है. पेट्रोल के दामों में अभी गिरावट देखीं गई है।

यह भी पढ़े: कमाई का जबरदस्त जरिया है ये 1 रूपए का छोटू सा नोट, जाने इस नोट की खासियत

आज पेट्रोल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. देश में कई जगह आज ईंधन के दाम में बढ़ोतरी हुई तो कई जगह नरमी भी आई. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, महाराष्ट्र में पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 39 पैसे महंगा हो गया है.

Petrol Price in UP: लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद में महंगा नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल,  कच्चे तेल का बढ़ गया रेट - petrol Diesel price today 5 April wednesday UP  petrol ka bhav Noida Ghaziabad

पेट्रोल के दाम घटते बढ़ते रहते है. वहीं, तमिलनाडु में भी पेट्रोल और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है. केरल में भी पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं. तेलंगाना में यह सस्ता हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्की बढ़त दिख रही है. बाकि और कही कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.

अचानक हुआ पेट्रोल के दामों में बड़ा बदलाव, जाने आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट

यह भी पढ़े: जॉब पाने का बेहतरीन मौका, सब इंस्पेक्टर पद पर निकली भर्ती जाने आवेदन की लास्ट डेट

जाने पेट्रोल के लेटेस्ट रेट

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव हो गए अपडेट, जानें अपने शहर में आज  का रेट
S.No.CityPetrol price per Litre (In Rs.)Diesel Price per Litre (In Rs.)
1.Delhi96.7289.62
2.Mumbai105.9694.27
3.Chennai102.6394.24
4.Kolkata106.0392.76
5.Lucknow96.5789.65
6.Hyderabad109.9997.82
7.Bengaluru101.9487.89
8.Jaipur108.6193.84
9.Ahmedabad96.5792.32
10.Patna107.7694.52
function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group