अब वॉट्सऐप पर HD वीडियो कर पाएंगे शेयर, जानिए यूजर्स कैसे इस फीचर का यूज़ कर सकते है

अब वॉट्सऐप पर HD वीडियो कर पाएंगे शेयर, जानिए यूजर्स कैसे इस फीचर का यूज़ कर सकते है, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब एक नया फीचर लेकर आ रहा है। अब बहुत जल्द WhatsApp पर HD क्वालिटी में वीडियो को शेयर कर सकेंगे। यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है। फिलहाल एंड्रॉइड पर कुछ चुनिंदा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी आप वाट्सऐप पर वीडियो भेजेंगे तो आपको मैन्युअल रूप से HD विकल्प चुनना होगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.14.10 में एंड्रॉयड और बीटा वर्जन 23.13.0.76 में iOS यूजर्स के लिए यह फीचर टेस्ट कर रहा है।
आपको बता दे की इस फीचर की मदद से कंपनी वॉट्सऐप यूजर्स को हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने का ऑप्शन देने जा रही है। ऐसा करने के लिए ऐप वीडियो को कम कम्प्रेस करके सेंड करेगा। हालांकि, इसके बाद भी यूजर्स को ओरिजिनल क्वालिटी में वीडियो सेंड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।बता दें, इस महीने की शुरुआत में, वाट्सऐप ने एंड्रॉइड और आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए एचडी फोटो भेजने की क्षमता शुरू की थी। WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.12.13 में एंड्रॉयड और बीटा वर्जन 23.11.0.76 में iOS यूजर्स के लिए यह फीचर टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स 4096 X 2692 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की इमेज शेयर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : रिलायंस Jio का सबसे सस्ता 4G फोन लांच , फ्री देखें जियो सिनेमा और 123 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग , कीमत सिर्फ 999 रुपए
HD के साथ स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी वीडियो शेयर कर पाएंगे

WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें दिखाई दे रहा है कि HD क्वालिटी वीडियो शेयर करने का ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में दिखाई दे रहा है। जब HD ऑप्शन चूज करके वीडियो शेयर करते हैं तो वीडियो के ठीक नीचे ‘HD’ वॉटरमार्क लिखा हुआ दिखाई देता है।इसके साथ ही जब HD वीडियो शेयर करने का ऑप्शन टच करेंगे तो स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी इमेज शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। HD वीडियो शेयरिंग ऑप्शन में यूजर्स 592 X 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.9MB और स्टैंडर्ड क्वालिटी में 392 X 848 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मैक्सिमम 2.2MB का वीडियो शेयर कर सकेंगे।
यह एक बड़ा अपग्रेड था क्योंकि वाट्सऐप डेटा और स्टोरेज को बचाने के लिए इमेज क्वालिटी को कंप्रेस करता है। वाट्सऐप अब एचडी वीडियो भेजने की क्षमता का भी टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है। फिलहाल एंड्रॉइड पर कुछ चुनिंदा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर HD क्वालिटी वीडियो भेजना होगा आसान

WABetaInfo के अनुसार , एचडी तस्वीरें भेजने की तरह, यह सुविधा भी ऐप के ड्राइंग एडिटर में एक ‘HD’ बटन जोड़ती है। Send बटन दबाने से पहले आपको बॉक्स के टॉप पर एक नया HD बटन दिखाई देगा। जब आप इस पर टैप करेंगे तो आपको दो वीडियो क्वालिटी विकल्प दिखाई देंगे जहां एक स्टैंडर्ड क्वालिटी और दूसरा एचडी (हाई डेफिनिशन) क्वालिटी है।
जब भी आप वाट्सऐप पर वीडियो भेजेंगे तो आपको मैन्युअल रूप से HD विकल्प चुनना होगा। यह फीचर एचडी फोटो भेजने की तरह ही काम करता है जहां आपको एचडी विकल्प चुनना होता है। नया फीचर एंड्रॉइड 2.23.14.10 अपडेट के लिए नए वाट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।
WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रीडिजाइन किया इमोजी बार

WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस नए फीचर में यूजर्स को इमोजी बार को स्क्रॉलअप कर सकते हैं। इससे यूजर्स को वाइड व्यू मिलेगा। इसके साथ ही इमोजी स्ट्रीकर और अवतार के लिए अलग-अलग टैब दिया गया है।
वाट्सऐप के नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी एप को अपडेट करना होगा। इससे पहले व्हाट्सऐप में इस फीचर को अपने बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। अब कंपनी ने गूगल प्ले स्टोर पर इस फीचर का स्टेबल अपडेट रिलीज कर दिया है, जो धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है।
यह भी पढ़े :खुशखबरी! मोबाइल फोन-टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट होंगे सस्ते , GST में सरकार ने की भारी कटौती
यूजर्स को ऐप में कहां मिलेगा HD वीडियो-इमेज शेयरिंग फीचर

इन दोनों फीचर्स का अपडेट मिलने के बाद जब वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो शेयर करेंगे तो उन्हें ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में HD वीडियो शेयरिंग का आइकन दिखाई देगा। वहीं, जब यूजर्स इमेज शेयर करेंगे तो उन्हें उसी जगह पर HD इमेज शेयरिंग का आइकन दिखाई देगा।