अब शाहरुख खान का Metro डांस हुआ वायरल, ‘टकला शैतान’ लुक में देख फैंस हुए हैरान

अब शाहरुख खान का Metro में डांस हुआ वायरल, ‘टकला शैतान’ लुक में देख फैंस हुए हैरान,अब तक आपने दिल्ली मेट्रो (Metro )के कई लोगो के अजीबो गरीब वीडियो देखे होंगे , जिसके कई वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर व्यरल भी होते है। अब बॉलीवुड के किंग खान भी मेट्रो के क्रेज़ से नहीं बच पाए। शाहरुख खान (SRK)स्टारर फिल्म जवान का प्रीव्यू आज रिलीज हो गया है, जिसमें शाहरुख खान एक्शन के साथ रोमांस और यहां तक कि बाल्ड लुक में मेट्रो में डांस करते भी नजर आए हैं. शाहरुख खान का यह अवतार फैंस और यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस प्रिव्यू में शाहरुख पहली बार बाल्ड (गंजे) लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वे डबल रोल में नजर आएंगे। जहां एक IPS ऑफिसर, ताे दूसरा रोल विलेन का है। इस प्रिव्यू को एक घंटे में 28 लाख यूजर्स ने देखा।
फिल्म जवान को जब से प्रमोट किया जा रहा था, तब से शाहरुख खान का चेहरे कवर था. कुछ इस तरह दिखाया जा रहा था कि शाहरुख खान इसी लुक में पूरी फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन अब जवान प्रीव्यू रिलीज होते ही राज खुल चुका है. शाहरुख खान का चेहरे पर पट्टियों वाला लुक तो सिर्फ एक धोखा है, इसके पीछे तो टकला शैतान छिपा है. ऐसा कुछ इशारा प्रीव्यू से मिलता है. जिसमें शाहरुख खान को पट्टियां खोलते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद वह मेट्रो में नजर आते हैं और आस-पास बैठे लोग रोते हुए से लगते हैं. वह गा रहे हैं, लेकिन शैतान की तरह. इस तरह शाहरुख खान का यह लुक और अंदाज फैन्स के जबरस्त पॉपुलर हो रहा है.
यह भी पढ़े :फिल्म ‘शोले’ के इस एक्टर ने 19 की उम्र में निभाया 60 साल के बुजुर्ग का रोल , घर में 50 से पहले हुई…
SRK ‘जवान’ का प्रिव्यू रिलीज

जवान के प्रीव्यू को देखने के बाद किंग खान के फैंस कई फिल्मी सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही खास पोस्ट शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. दिलचस्प यह है कि जैसे ही जवान का प्रीव्यू खत्म हो रहा होता है उस समय शाहरुख खान को शैतान हंसी के साथ गाना गाते और डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस तरह यह पहली बार होगा जब शाहरुख खान कुछ इस तरह कता कमाल-धमाल करने जा रहे हैं. शाहरुख, विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा स्टारर यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।

प्रिव्यू के अंत में शाहरुख जब अपने चेहरे से पट्टी उतारते हैं तो वो बाल्ड लुक में नजर आते हैं। वो कहते हैं कि जब मैं विलेन बनता हूं तो कोई भी हीरो मेरे सामने टिक नहीं पाता। इस सीन में उन्होंने ट्रेन को हाईजैक किया हुआ है।
‘टकला शैतान’ लुक में सुनाई कहानी

यही नहीं, फिल्म में शाहरुख खान के कई लुक हैं. एक लुक में जहां वह कूल डूड नजर आ रहे हैं और एकदम पुराने वाले रोमांटिक शाहरुख खान दिख रहे हैं. इस लुक में भी उनका सॉफ्ट अंदाज देखा जा सकता है. एटली निर्देशित शाहरुख खान की जवान में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं, इनके अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. जवान 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी. प्रिव्यू की शुरुआत एक ऐसे कबीले से होती है जहां खून-खराबा मचा हुआ है।

इसके बाद शाहरुख का वॉइस ओवर सुनाई देता है जिसमें वो अपनी कहानी सुना रहे होते हैं। प्रिव्यू में वो कहीं IPS, तो कहीं विलेन के रोल में दिख रहे हैं। बात करें दूसरे कलाकारों की तो नयनतारा भी इसमें पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रही हैं। वहीं दीपिका पादुकोण एक सीन में शाहरुख के साथ कुश्ती लड़ती दिखीं। विजय सेतुपति भी एक सीन में नजर आए। उनका कैरेक्टर सीक्रेट रखा गया है।