आपके लुक में चार चांद लगा देगी यह ज्वैलरी डिजाइन आज ही करे अपने कलेक्शन में शामिल, देखे ट्रेंडिग डिजाइन

आज हम आपके लिए लेके आये है ट्रेंडिग और लेटेस्ट ज्वैलरी सेट जो की आपके चेरे पे लगा देगा चार चाँद और आपके लुक को बना देगा सबसे जड़ा अट्रैक्टिव हर महिलाएं ज्वैलरी की खूब शौकीन होती हैं, हर एक आउटफिट के लिए ज्वैलरी जरूरी होती है, हर साल ज्वैलरी का एक नया ट्रेंड आता है, तो आइये हम देखते है ज्वैलरीके लेटेस्ट और ड्रेन्डिंग डिजाइंस

यह भी पढ़े – खसखस के 5 जबरदस्त फायदे जिसे सुनकर आप भी रह जाओगे दंग, देखे इसके फायदों के बारे में

सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी डिजाइन

यह ज्वैलरी डिजाइन भलेही बहुत ही पुराणी डिजाइंस है लेकिन ये आज भी फैशन में बनी है, या यूं कह लो कि इस साल इस का कमबैक हुआ है, सेलिब्रिटीज से लेकर आम महिलाओं तक ने इसे खूब पसंद किया, इसमें आपको हेवी नेकलेस, झुमके, ब्रेसलेट, पायल सब कुछ मिल जाएंगी, जो आपके इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक टीमअप हो सकती है, एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही वियर के साथ इसे कैरी किया जा सकता है, इसी वजह से ये महिलाओं की पसंदीदा ज्वैलरी डिजाइन है. महिला सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी डिजाइन को बहुत पसंद करती है जो की भूत ही सुन्दर डिजाइंस है।

एमराल्ड ज्वेलरी डिजाइन

एमराल्ड ज्वैलरी डिजाइंस काफी अट्रैक्टिव और हेवी ज्वैलरी , ऐसी महंगे स्टोन की ज्वैलरी भी पूरे साल लोगों की पसंदीदा बनी रही. एमराल्ड ज्वैलरी अगर आप एथेनिक आउटफिट के साथ टीमअप करती हैं, तो ये आपकी लुक में चार चांद लगा देते हैं और आपको सबसे यूनिक और अलग दिखती है.

यह भी पढ़े – बेहद ही सुन्दर और लेटेस्ट डिजाइन के ब्रेसलेट जो आपके आउटफिट के साथ करेंगे सही मैच, देखे ट्रेंडिंग डिजाइंस

टेंपल ज्वैलरी डिजाइन

यह ज्वैलरी ज्यादा तर मारथी लुक में स्तेमाल किया जाता है जो की बहुत ही डिफरेंट और खूबसूरत लगती है. इस साल बाकी अन्य ज्वेलरी के साथ ही टेंपल ज्वेलरी का भी लोगों में खूब क्रेज देखने को मिला. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी शादी पर टेंपल ज्वेलरी को तरजीह दी, वैसे तो ये साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल है, लेकिन अब इसे देश के हर कोने में ब्राइड्स खूब पसंद कर रही हैं.

हूप्स इयरिंग डिजाइन

हूप्स इयरिंग को भी इस साल खूब पसंद किया गया. इसकी खूब सारी वैरायटी और शेप्स आपको मार्केट में मिल जायेंगे. आपने इस हूप्स डिजाइन को 80 के दशक के फिल्मों में हीरोइंस को पहने हुए देखी होगी हालांकि यह कमबैक कर चुका है और इस साल सभी की पसंदीदा ज्वेलरी में पहले नंबर पर रही,खास कर वो लोग जो वेस्टर्न क्लॉथ ज्यादा पहनती हैं यह चुके लड़किया आम तोर पर पहना बभूत पसंद करती है और अपने लुक को खास बनती है ज्यादा तर लड़कियों को ही हुप्स इयरिंग बहुत पसंद आते है.

मोती वाली ज्वेलरी डिजाइन

यह मोती वाली ज्वैलरी आम तोर पर पर्ल ज्वैलरी है जो की किसी भी आउट फिट के साथ मैच हो जाती है, काफी समय से फैशन में बना हुआ है, वक्त बदलता गया लेकिन यह डिजाइन फैशन से नहीं गया, यही वजह है कि आज भी महिलाओं की पहली पसंद पर्ल ज्वेलरी है, बॉलीवुड हसीनाओं को भी यह ज्वेलरी खूब भाती है, इसका क्रेज एसा है कि आने वाले सालों में भी ये ट्रेंड में ही बनी रहेगी.

हैवी चांद बालियां डिजाइन

यह हैवी चंद बलिया आपके लुक पे चार चाँद लगा देगी और आपको अट्रैक्टिव बना देगी चांद बालियां से लेकर झुमके तक इस साल भारी भरकम इयररिंग्स ट्रेंड में बनी रही, हालांकि इसका खुमार अभी भी छाया हुआ है. मौका कोई भी हो ये चांद बालियां आपके लुक में चार चांद लगा सकता है. यही वजह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाओं तक की पहली पसंद चांद बालियां ही रहीं जो की बभूत ही ज्यादा हेवी होती है और आपके सिंपल लुक को भी अट्रैक्टिव बना देती है

You may have missed