आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी Bajaj CT 110X बाइक, कम कीमत में देगी शानदार राइड का मजा, देखे फीचर्स

bajaj ctx110
Bajaj CT110X Bikes: आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी Bajaj CT 110X बाइक, कम कीमत में देगी शानदार राइड का मजा, देखे फीचर्स. देश में सबसे ज्यादा बिक्री बजट सेगमेंट बाइक्स की होती है। कंपनियां कम बजट में आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन उपलब्ध कराती हैं। वहीं इस सेगमेंट की बाइक्स में आपको ज्यादा माइलेज के साथ ही आकर्षक स्टाइल और दमदार फीचर्स से लैस, बाइक उपलब्ध है.अगर आप भी बजट सेगमेंट में बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए Bajaj CT110X सबसे बेस्ट होगी क्योकि यह जबरदस्त माइलेज देने के लिए जानी जाती है, इस बाइक को फुल टैंक कराने के बाद आप 700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकते हैं, आइये जानते है इस धाकड़ बाइक की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी।
Bajaj CT110X बाइक का शानदार इंजन

नई Bajaj CT110X मोटरसाइकिल सबसे एडवांस्ड वर्जन है। इस बाइक में 115 cc का DTS-I (डीटीएस-आई) इंजन मिलता है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। Bajaj CT 110X बाइक आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ कंपनी ने इस बाइक को बाजार में उतारा है।
आपके बजट में बिलकुल फिट बैठेगी Bajaj CT 110X बाइक, कम कीमत में देगी शानदार राइड का मजा, देखे फीचर्स
Bajaj CT110X बाइक के लाजवाब फीचर्स

Bajaj CT110X बाइक के लाजवाब फीचर्स की बात करे तो यह बाइक आपको जबरस्दस्त ग्राउंड क्लीरेंस के साथ देखने को मिलती है। इसमें राउंड हेडलैंप के साथ छोटा फ्लाइस्क्रिन और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलता है। इसके साथ ही इसमें आकर्षक मडगार्ड्स और मोटे क्रैश गार्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें डुटल टेक्सर सीट, सेमी नॉबी टायर, एक स्कावयर ट्यूब और इंटीग्रेटड टैंक पैड जैसे अन्य आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। जो इस बाइक को और भी बेहतर और शानदार बनाते है।
Bajaj CT110X बाइक की कीमत

बजाज मोटर्स की कई बाइक्स आपको बजट टू व्हीलर सेगमेंट Bajaj CT110X एक जबरदस्त बाइक है।इसके माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 70 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया गया है। इस बाइक की बाजार में कीमत कंपनी ने 59,104 रुपये से लेकर 69,216 रुपये के बीच रखी है। आप इस बेहतरीन बाइक को खरीद कर कम कीमत में जबरदस्त माइलेज का लाभ उठा सकते है।