आप भी करते है फोन को 100% चार्ज! हो जाये सावधान वरना उठाना पड़ेगा नुकसान , जानिए कब और कितना करे चार्ज

आप भी करते है फोन को 100% चार्ज! हो जाये सावधान वरना उठाना पड़ेगा नुकसान , जानिए कब और कितना करे चार्ज, वर्तमान समय में हर इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है। लोगो का अधिकांश समय फोन यूज़ करने गुजरता है ,चाहे फोटो क्लिक करनी हो या ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होना हो या दूर बैठे शख्स को पैसे भेजने हो. ज्यादा इस्तेमालकरने की वजह से इसकी बैटरी की खपत भी ज्यादा होती है और इसे बार बार चार्ज करना पड़ता है। पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे फुल चार्ज करना पड़ता है. अधिकतर लोग इसके लिए फोन को 100% चार्ज होने तक चार्जिंग पर लगाए रखते है लेकिन क्या आपको पता है 100% चार्ज करना कितना नुकसानदायक हो सकता है?
आज का समय एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमे स्मार्टफोन्स सबसे ऊपर है। इससे हमें कई तरह की सुविधा मिलती है। फोन का एक जरूरी कंपोनेंट बैटरी भी होता है और इसे चार्ज करने सही तरीका बहुत कम लोगों को ही पता होता है. फोन एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसमें बैटरी लगी होती है. अगर फोन के बाकी कंपोनेंट सही कंडीशन में हों. लेकिन, अगर बैटरी ही साथ न दे तो फोन बंद हो जाएगा। लेकिन फोन को कब और कितना चार्ज करना है इसकी पूरी जानकारी बहुत काम लोगो को होती है। अधिकतर लोग फोन को 100% चार्ज करके बहुत बड़ा नुकसान उठा सकते है। ऐसे में हम यहां आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
यह भी पढ़े :मॉनसून ऑफर लेकर आया Vivo स्मार्टफोन , Vivo T2 5G पर ऑफर्स की बरसात , इतना हो गया सस्ता
फोन को कभी फुल चार्ज ना करे

किसी इमरजेंसी के समय अगर फोन की बैटरी साथ न दे तो अनर्थ भी हो सकता है. ऐसे में बैटरी की सेहत का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि केवल सही तरह से चार्ज कर भी फोन की बैटरी को दुरूस्त रखा जा सकता है। फोन को अगर आप फुल चार्ज करेंगे, तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मोबाइल की बैटरी लीथियम आयन की बनी होती है. लीथियम की बैटरी उस वक्त बेहतर काम करती है, जब उसकी चार्जिंग 30 से 50% होती है. अगर आप हमेशा उसे 100% चार्ज करेंगे, तो उससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है.
पुरी रात फोन को चार्जिंग पर लगाना खतरनाक

आजकल लोग पूरे दिन में फोन से पर सारा काम करते है ,चाहें पर्सनल हो या फिर ऑफिशियल. फोन का इस्तेमाल आप दिन भर करते हैं. ऐसे में इसे चार्ज करने का वक्त रात को ही मिलता है. ध्यान रहें, रात को फोन कभी भी चार्ज न करें. रात को चार्ज करने से फोन फुल 100% चार्ज हो जाता है, जिससे फोन की बैटरी खराब का खतरा रहता है. इतना ही नहीं खराब क्वालिटी की बैटरी तो कभी-कभी पूरी रात चार्जिंग से फट सकती है.
बिस्तर पर फोन को कभी न चार्ज करे

फोन के अक्सर लोग बैड पर रखकर चार्ज करते हैं. इससे भी खतरा हो सकता है. इसकी वजह ये है कि बैड पर फोन रखकर जब चार्ज करते हैं, तो फोन गर्म हो जाता है, उससे बैड पर आग लगने का खतरा आ सकता है.
फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर कॉल पर बात न करे

कई लोगों की फोन को चार्जिंग के वक्त चलाने की आदत होती है. ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है. दरअसल चार्जिंग के वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फोन जल्दी से चार्ज नहीं होता है, जो कि बैटरी के लिए नुकसानदायक है.