Monday, June 5, 2023
HomeTechnologyआज लांच हो गया OPPO F23 प्रो 5G स्मार्टफोन , 64MP ट्रिपल...

आज लांच हो गया OPPO F23 प्रो 5G स्मार्टफोन , 64MP ट्रिपल कैमरा और शानदार 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, जानिये क्या है कीमत

आज लांच हो गया OPPO F23 प्रो 5G स्मार्टफोन , 64MP ट्रिपल कैमरा और शानदार 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, जानिये क्या है कीमत, चाइना की फेमस टेक कंपनी OPPO ने आज यानी सोमवार (15 मई) को अपने नए प्रो 5G स्मार्टफोन को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम OPPO F23 प्रो 5G है। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है। OPPO ने इस प्रो 5G फोन में , 64MP का शानदार ट्रिपल कैमरा दिया है। साथ ही, इसमें 8GB एक्सपेंडेबल रैम दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन में 4 साल तक लैग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।

आपको बता दे की कंपनी ने अपना नया एफ-सीरीज स्मार्टफोन OPPO F23 5G नाम से लॉन्च किया है। यह डिवाइस कंपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon और ऑफलाइन मोड पर भी उपलब्ध होगा। फोन में यूजर्स को 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, रैम एक्सपेंशन तकनीक, 5000mAh बैटरी सहित कई बढ़िया स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे OPPO F23 5G के बारे में डिटेल जानते हैं।

यह भी पढ़े :सनस्क्रीन या सन ब्लॉक क्‍या है , कितना, कब और कैसे अप्लाई करें सनस्क्रीन? जान लीजिये सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका

OPPO F23 प्रो 5G की प्राइस और अवेलेबलिटी

Oppo ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में बाजार में उतारा है। डिवाइस में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज दिया गया है। कंपनी ने ओप्पो F23 प्रो 5G स्मार्टफोन को 24,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया है। लॉन्च के साथ ही यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑडर के साथ अवेलेबल हो गया है। इसके साथ ही बायर्स इसे ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकेंगे।वहीं स्मार्टफोन 18 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के लिए यूजर्स को बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।

OPPO F23 प्रो 5G स्पेसिफिकेशन

OPPO F23 प्रो 5G डिस्प्ले

ओप्पो F23 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेड के साथ 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 मिलती है। जिसमें 580 निड्स की ब्राइटनेस मिलेगी।

OPPO F23 प्रो 5G हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6 nm पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 2.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। फोन में एंड्रॉयड 13.1 बेस्ड कलर OS मिलेगा।

OPPO F23 प्रो 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्रायमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 40x माइक्रोलेंस कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 32MP कैमरा दिया गया है।

OPPO F23 प्रो 5G बैटरी और चार्जिंग

पावर बैकअप के लिए इसमें 67W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 44 मिनट में फोन की बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

OPPO F23 प्रो 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया।

OPPO F23 प्रो 5G सिक्योरिटी

फोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स भी हैं।

यह भी पढ़े :एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित , rskmp.in पर जाकर ऐसे चेक करें रिजल्ट

OPPO F23 प्रो 5G का OS

OPPO F23 5G एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS पर रन करता है।

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group