398cc इंजन वाली इस धाकड़ बाइक को खरीदने को टूट पड़े लोग, लाजवाब फीचर्स और लुक से बनी लोगो की पहली पसंद, देखे कीमत

Triumph Speed 400: 398cc इंजन वाली इस धाकड़ बाइक को खरीदने को टूट पड़े लोग, लाजवाब फीचर्स और लुक से बनी लोगो की पहली पसंद, देखे कीमत ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने भारतीय दोपहिया बाजार में अपना तुरूप का एक्का पेश कर दिया है। जिसके लुक ने लोगो को दीवाना कर दिया है, लॉन्च होने के बाद सिर्फ एक महीनें में कंपनी ने इसकी 15,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। देश के इन शहरों में कंपनी ने मुंबई, पुणे और हैदराबाद में इसकी बुकिंग को शुरू भी कर दिया है। आइये जानते है इस धाकड़ बाइक की इंजन फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी। …
Triumph Speed 400 बाइक के इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स

Triumph Speed 400 बाइक के धाकड़ इंजन के बारे में बात करे तो कम्पनी ने अपनी इस धाकड़ कार में लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 398 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 8,000rpm पर 40bhp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है, कंपनी ने इसमें बेहतर ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। जो इसको और भी बेहतर बनाता है।
Triumph Speed 400 बाइक की कीमत

Triumph Speed 400 बाइक को कम्पनी ने 2.23 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया है। जो ऑन रोड 2.67 लाख रुपये पर पहुँच जाती है। यह कंपनी की सबसे किफायती बाइक है। कंपनी ने अपनी इस बाइक के पहले 10 हजार यूनिट को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया था। जिसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। अब इसका बुकिंग वोटिंग में चल रहा है।
Triumph Speed 400 का कलर ऑप्शन

कमपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक को 3 आकर्षक रंगो के साथ बाजार में पेश किया है.जो कुछ इस प्रकार है, स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक कलर में मिल जाएगी। आप इसे अपने पसंद के कलर में खरीद सकते है।
Triumph Speed 400 महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन फैसिलिटी में हो रहा निर्माण
आपको बता दें कि ट्रायम्फ एकहै। जिसने बजाज के साथ मिलकर अपनी सबसे किफायती बाइक Triumph Speed 400 को लॉन्च किया है। अभी इसका निर्माण महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन फैसिलिटी में किया जा रहा है। जिसकी क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह की क्षमता से उत्पादन करने की है।