25 लाख किसानों को मुफ्त में बीज दे रही सरकार, यहां करें आवेदन : Free Seeds For Kharif Crops

Free Seeds For Kharif Crops:
खरीफ की फसलों की बुवाई की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच किसानों के सामने सिंचाई के अलावा बीज संकट भी उभर के सामने आते हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने 25 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरित करने का फैसला किया है.
खरीफ की फसलों पर दिए जा रहे हैं बीज
खरीफ वर्ष 2022 में दस लाख किसानों को संकर बाजरा बीज के मिनीकिट, जिसमें प्रति किसान डेढ़ किलो बाजरे का पैकैट होगा. इसके अलावा आठ लाख कृषकों को निःशुल्क संकर मक्का बीज मिनीकिट वितरित किये जायेंगे, जिसमें प्रति कृषक पांच किलो का पैकेट, जो कि 0.2 हैक्टर क्षेत्र के लिये पर्याप्त है, वितरित किये जायेंगे.
Free Seeds For Kharif Crops: राजस्थान सरकार ने 25 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों को निःशुल्क मिनीकिट बीज वितरित करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले से किसान बहुत खुश हैं. किसानों का कहना है कि ऐसा होने से खेती-किसानी में उनकी लागत तो कम आएगी ही साथ ही फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा.
दलहन की फसलों को भी बढ़ावा :
बता दें कि पिछले कुछ सालों में खरीफ और रबी फसल के अलावा किसानों को दलहन फसलों की खेती की तरफ भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी कड़ी में 2 लाख 74 हजार किसानों को मूंग, 31 हजार किसानों को उड़द एवं 26 हजार किसानों को मोठ फसल के 4 किलो बीज मिनीकिट बिना पैसे लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.