108MP कैमरे वाले Realme C53 पर मिल रहा तूफानी ऑफर , आज से ‘अर्ली बर्ड सेल शुरू’ , कंपनी दे रही बम्पर डिस्काउंट

108 मेगापिक्सल कैमरे वाले Realme C53 पर मिल रहा तूफानी ऑफर , आज से ‘अर्ली बर्ड सेल शुरू’ , कंपनी दे रही बम्पर डिस्काउंट, आज 19 जुलाई को भारतीय बाजार में रियलमी अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 को लांच करने जा रहा है। लांच के पहले ही रियलमी आपके लिए एक तगड़ा ऑफर लेकर आया है। Realme C53 हैंडसेट के लिए आज 19 जुलाई से अर्ली बर्ड सेल शुरू हो रही है. इस सेग्मेंट में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला ये पहला स्मार्टफोन है.इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी Realme Pad 2 टैबलेट को भी पेश करने वाली है। Realme C53 के लॉन्च से पहले कंपनी ने अर्ली बर्ड सेल का एलान किया है। सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल फ्लिपकार्ट पर शाम 6 बजे शुरू होगी।

रियलमी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले अपनी वेबसाइट में माइक्रोसाइट लाइव की है। कंपनी ने Realme C53 के लॉन्च से पहले अर्ली बर्ड सेल का एलान किया है। यहां हम आपको इस स्पेशल सेल के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। Realme अपने Realme C53 हैंडसेट के लिए “Early Bird Sale” आज लेकर आया है. इस सेगमेंट का ये पहला ऐसा फोन है, जिसमें यूजर्स को 108MP कैमरा मिलेगा. “Early Bird Sale” आज 19 जुलाई को शाम 6 p.m से शुरू होगी और कस्टमर्स 8 p.m तक खरीदारी कर पाएंगे. खरीदारी करने के लिए realme.com या Flipkart पर जाना होगा. ये ऑफर Realme C53 के 6GB + 64GB वेरिएंट पर है. Realme C53 में 12GB डायनेमिक RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. यानी यूजर्स के पास अपनी फोटो, फाइल्स, ऐप्स और दूसरे कंटेंट संभालकर रखने के लिए काफी जगह होगी.

यह भी पढ़ें :ये टैबलेट भारत में मचा देगा तहलका , 55 घंटे तक चला सकते म्यूजिक और 10.61 इंच की शानदार डिस्प्ले के साथ लांच

Realme C53 अर्ली बर्ड सेल 19 जुलाई से शुरू

Realme C53 की अर्ली बर्ड सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 19 जुलाई से शाम 6 बजे शुरू होगी, जो शाम 8 बजे तक चलेगी।

इस सेल के दौरान बॉयर्स को रियलमी के इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1000 रुपये सस्ता मिलेगा।

सेल के दौरान ICICI, HDFC, और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट और 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें:मुँह ताकती रह गई Activa , बिक्री की रेस में सबको पछाड़ आगे निकली ये स्कूटर , 50 लाख स्कूटर धड़ल्ले से बिकी

Realme C53 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 560 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 प्रतिशत है।

रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया जाएगा। यह फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर रन करेगा।

रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह फोन 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आएगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ 2MP का पोर्टेट लेंस दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G डुअल SIM, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth v5.0, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

You may have missed