10 लाख की इस 7-Seater कार ने किया Maruti जीना हराम, धड़ाधड़ बिक्री से गाड़े झंडे, देखे फीचर्स

kia carnes

kia carnes

‘Best Selling 7 Seater: 10 लाख की इस 7-Seater कार ने किया Maruti जीना हराम, धड़ाधड़ बिक्री से गाड़े झंडे, देखे फीचर्स. भारतीय बाजार में हैचबैक और एसयूवी कारों के अलावा 7-सीटर गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गयी है। लोग बड़े ही उत्साह के साथ इन जबरदस्त गाड़ियों को खरीद रहे है। इन दिनों बड़े परिवार वाले लोगो की पहली पसंद बन गयी है 7-सीटर कार. बीते जून महीने में कार बिक्री आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV मारुति अर्टिगा रही है लेकिन अब इस MPV ने Maruti इसके लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. दोस्तों हम बात कर रहे है Kia Carens की जो बिक्री के मामले में यह अर्टिगा से बस थोड़ी ही पीछे है। इस कार की बड़े ही तेजी से बिक्री हो रही है। आइये जानते है इस बेहतरीन कार के बारे में।

पिछले महीने में घट गई Maruti Ertiga की बिक्री

दोस्तों अगर हम बीते जून महीने में कार बिक्री आंकड़ों की बात करें तो Maruti Ertiga कुल कारों की बिक्री में 8,422 यूनिट्स बिक्री के साथ यह 15वें पायदान पर रही है. जबकि एक साल पहले समान महीने यानी जून 2022 में अर्टिगा की 10,423 यूनिट्स बिकी थीं. इस हिसाब से इसकी बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जो की इस बार की बिक्री से काफी अधिक है।

यह भी पढ़े: देश के युवाओ की पहली पसंद बनेगी Tata की ये नई SUV, लक्ज़री लुक और दमदार इंजन के साथ मचाएगी धमाल, जाने फीचर्स और…

10 लाख की इस 7-Seater कार ने किया Maruti जीना हराम, धड़ाधड़ बिक्री से गाड़े झंडे, देखे फीचर्स

Kia Carens की हो रहे जबरदस्त बिक्री

वहीं, Kia Carens की हो रही जबरदस्त बिक्री पिछले महीने इसकी कुल 8,047 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह MPV 18वें पायदान पर रही है. है जबकि एक साल पहले समान महीने यानी जून 2022 में कैरेंस की 7,895 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह इसकी बिक्री में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. हालांकि, यह एमपीवी बिक्री में तीसरे नंबर पर है. इसकी भारतीय बाजार में कैरेंस की कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होती है। आप भी इस जबरदस्त कार को अपना बना सकते हो।

यह भी पढ़े: मिडिल क्लास फैमिली के लिए है बेस्ट Maruti की सेडान कार, माइलेज और स्पेस में सबको देती है धोबी पछाड़, जाने फीचर्स और कीमत

MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga को दे रही जबरदस्त टक्कर

वैसे तो बाजार में MPV सेगमेंट में Maruti Ertiga सबसे बेहतरीन और पॉपुलर कार है, लेकिन बाजार में इन दिनों प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ रही है. ऐसे में कुछ दिनों पहले आयी Kia Carens अच्छी संख्या में बिक्री कर आगे बढ़ रही है। यह सीधे तौर पर अर्टिगा को टक्कर देती है. जो लोग थोड़ा सा पैसा ज्यादा खर्च करके अर्टिगा से ज्यादा फीचर्स और लग्जरी वाली MPV खरीदना चाहते हैं, उनके लिए Kia Carens एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है।

You may have missed